Saturday, September 30, 2023
HomeENTERTAINMENTमजेदार जोक्स : संता कल रात देर से घर पहुंचा तो उसकी...

मजेदार जोक्स : संता कल रात देर से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसके परदे फाड् दिए, वजह जानकर आप भी हसी से लोट पोट हो जाएंगे

मजेदार जोक्स : संता कल रात देर से घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसके परदे फाड् दिए, वजह जानकर आप भी हसी से लोट पोट हो जाएंगे

Comedi Joks : अगर कोई इंसान हर रोज मुस्कुराने के लिए थोड़ा समय निकाल ले तो उसका पूरा दिन अच्छा बीत सकता है। हंसी भी एक योग, जिसके जरिए हम अपने फेफड़ों और रक्त धमनियों को शुद्ध कर सकते हैं। इससे हम कई बीमारियों से भी बचे रहते हैं। इसलिए लोगों को हर दिन हंसने की सलाह दी जाती है।

हंसने-मुस्कुराने से हम भी खुश रहते हैं और हमारे आस-पास के लोगों को भी हंसी-खुश रखते हैं। हंसने में हमारी सबसे ज्यादा मदद करते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़कर हम मुस्कुरा सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये मजेदार सिलसिला

संता- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए
बंता- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए 
संता- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए

यह भी जाने :- इस बिहारी ने सीलिंग फैन पर लगाया गजब का देशी जुगाड़, एक मोटर से चलाये तीन सीलिंग फैन

बैंक की cashier
खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा पैसे नहीं है
ग्राहक – और दो मोदी माल्या को पैसा ,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और
उसकी गर्दन दबोच कर कहा साले बैंक में तो है
तेरे खाते में नहीं है भिखारी

पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था

एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर – मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली – 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।

पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा- मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में
पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट

यह भी पढ़े :- टमाटर हुए सस्ते अब मिल रहे 30 रुपये किलो, एक किलो टमाटर खरीदने का हुआ लिमिट जारी……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group