माहिरा शर्मा जब बिग बॉस 13 में थी तो काफी लोकप्रिय थी। शो में वह काफी स्लिम व ट्रिम नजर आती थी। बिग बॉस शो से निकलने के बाद माहिरा कई म्यूजिक एलबम में दिखी। खबर है कि अब माहिरा पंजाबी इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। हाल ही में माहिरा जब मीडिया कर्मियों से टकराई तो रिपोर्टर ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह भड़क उठी। लिहाजा वह कोई जवाब दिए बगैर ही मौके से चलती बनी।

क्या था सवाल
रिपोर्ट की माने तो माहिरा से मीडिया कर्मियों ने उनके बढ़े हुए वजह को लेकर सवाल कर दिया। दरअसल माहिरा जब बिग बॉस 13 में थी तो वह काफी स्लिम थी। माहिरा इस दौरान पारस छाबरा संग कमेस्ट्री लोगों ने खूब पसंद किया था। हाल ही में जब माहिरा दिखी तो रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपका वजन इतना क्यों बढ़ा हुअ है। जिस पर माहिरा नाराज हो गई। माहिरा इस दौरान एक चैनल को इंटरव्यू देने बैठी हुई थी। लिहाजा माहिरा को यह सवाल रास नहीं आया और वह वहां से बिना बताए ही चली गई। इस पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया। लोगों का कहना था कि रिपोर्टर सितारों को जीने नहीं देते हैं। कई लोग पतला बोलते हैं तो कई लोग मोटा। ऐसे में अब सितारे करें तो क्या करें।
माहिरा ने दिया ऐसा रिएक्शन
इंटरव्यू के दौरान माहिरा से रिपोर्ट सवाल पूछने ही वाला था। लेकिन इससे पहले माहिरा गुस्से में कहती है कि मुझे ये सवाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। यह सवाल अच्छा नहीं है। इतना कहते ही माहिरा उठती हैं और वहां से चली जाती हैं। माहिरा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इंटरव्यू को आधे-अधूरे में माहिरा द्वारा छोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर ने जमकर ट्रोल किया। किसी ने कहा कि माहिरा को ऐसे नहीं जाना चाहिए था। उन्हें अच्छे से हैण्डिल करना चाहिए था। बता दें कि वायरल वीडियो में लोगों ने कई अन्य तरह से भी रिएक्शन दिए हैं।
Also Read- Shilpa Shetty के पति राज कुन्द्रा मीडिया से बचने उठाया अजीबोगरीब कदम, यूजर्स उड़ा रहे खिल्ली