Sunday, June 4, 2023
HomeTeach & GadgetMahindra tractor को दिन में तारे दिखाने आ रहा ये बाहुबली ट्रेक्टर,...

Mahindra tractor को दिन में तारे दिखाने आ रहा ये बाहुबली ट्रेक्टर, हाईटेक फीचर्स से बनेगा किसानो की पहली पसंद

Preet 2549 2wd tractor: Mahindra tractor को दिन में तारे दिखाने आ रहा ये बाहुबली ट्रेक्टर, हाईटेक फीचर्स से बनेगा किसानो की पहली पसंद भारत की सबसे मशहूर और बेहतरीन ट्रैक्टर निर्माता कंपनी प्रीत ने किसानों के लिए एक से बढ़कर एक ट्रैक्टर बाजार में पेश किये है। जो किसानो के लिए हर प्रकार से सुविधा जनक है। इस ट्रैक्टर का नया मॉडल 2023 का लेटेस्ट मॉडल प्रीत 2549 खेती में कुशल और कई वाणिज्यिक उपयोगों के लिए सबसे खास है। यह माइलेज में शानदार है इसके खास स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन फीचर्स यह ऑन रोड और ऑफ रोड दोनो ही जगहों पर बेहतर प्रदर्शन करता है.यह बाहुबली ट्रैक्टर किसान भाइयो की पहली पसंद बनेगा।

प्रीत 2549 ट्रैक्टर का बाहुबली इंजन

आपको बता दे की कंपनी द्वारा इस नए वैरिएंट के इस ट्रैक्टर में प्रीत 2549 ट्रैक्टर का इंजन बेहद शक्तिशाली है। यह इंजन किसानों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंजनों में से एक है। बता दे की इसमें 2 सिलेंडर प्रयुक्त किए गए हैं। इंजन से 2000 rpm जनरेट करता है। वहीं इसके इंजन की केपिसिटी 1854 cc है। इसमें वाटर कूलिंग सिस्टम है। यह इंजन को गर्म होने से बचाता है।

यह भी पढ़े: मार्केट में अपना सिक्का जमाने जल्द ही दस्तक देगी Mahindra की यह धांसू कार, फीचर्स और लुक देख दीवाने हो जाओगे आप

प्रीत 2549 ट्रैक्टर का डायमेंशन

प्रीत 2549 ट्रैक्टर के डायमेंशन की बात करे तो इस ट्रेक्टर को इस प्रकार बनाया गया है कि वह एक कंप्लीट और खूबसूरत ट्रैक्टर का आकार ले सके। इस वजह से ही इसका व्हीलबेस 1625 mm रखा गया है। इसमें 2780 mm लंबाई और 1130 mm चौड़ाई है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। यह ट्रैक्टर काफी शक्तिशाली ट्रैक्टर माना जा रहा है।

Mahindra tractor को दिन में तारे दिखाने आ रहा ये बाहुबली ट्रेक्टर, हाईटेक फीचर्स से बनेगा किसानो की पहली पसंद

प्रीत 2549 ट्रैक्टर का गियर बॉक्स

ट्रैक्टर में 10 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है जो सीधे इंजन से जुड़ा है। इससे यह tractor शानदार प्रदर्शन के साथ काम करता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं। इसका यह गियरबॉक्स इसे ज्यादा ड्राइव कुशल बनाता है। इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राइट टाइप क्लच और पावर स्टीयरिंग है।

प्रीत 2549 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता

अगर हम बात करे प्रीत 2549 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता की तो यह ट्रैक्टर 1,000 kg तक का वजन उठा सकता है। इससे यह ट्रैक्टर खेतों में फसलो की ढुलाई और अन्य वाणिज्यिक उद्देश्यों की पूर्ति करने में सदा आगे रहता है। जिसके कारन यह किसानो का सबसे चाहता ट्रैक्टर बन सकता है।

प्रीत 2549 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के स्पेशल फीचर्स

अगर हम बात करे प्रीत 2549 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स की तो आपको इस ट्रेक्टर में कंपनी ने किसानो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल फीचर्स को जोड़ा गया किए हैं। इनमें एडजस्टेबल ऑपरेटर सीट, पावरफुल हैडलैंप, सुंदर डिजायन, 21.03 एचपी पीटीओ पावर है। इस ट्रैक्टर के ब्रेक ड्राई/ ऑयल इंम्सर्ड विकल्प में आते हैं। ये ब्रेक फिसलन और दुर्घटनाओं से बचाव करते हैं। प्रीत 2549 ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर है जिसके फ्रंट टायर 5.2 X 14 / 6 x 12 और रियर टायर 8.3 x 20 इंच साइज में आते हैं।

यह भी पढ़े: हवा से बातें करने वाली Land Rover Defender के नए आक्रामक रूप को देख, Mahindra Thar के मार्केट को लगा ग्रहण

प्रीत 2549 ट्रैक्टर की कीमत

अगर हम प्रीत 2549 ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की बाजार में कीमत 4.80 लाख रुपये से 5.30 लाख रुपये है। यह कीमत छोटे और सीमांत किसान भाईयों के लिए के काफी फायदेमंद है। इस ट्रैक्टर की विशेषताओं को देखते हुए इसकी कीमत ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए तय की गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group