Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileMahindra Thar को टक्कर दे रही थी Jimny, महिंद्रा ने ऐसा तगड़ा...

Mahindra Thar को टक्कर दे रही थी Jimny, महिंद्रा ने ऐसा तगड़ा फीचर्स लाया की मारुती जिम्नी को आ जाएगी नानी याद

Mahindra Thar को टक्कर दे रही थी Jimny, महिंद्रा ने ऐसा तगड़ा फीचर्स लाया की मारुती जिम्नी को आ जाएगी नानी याद महिंद्रा की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी थार के लिए मारुति सुजुकी की जिम्नी शोकेस होते ही एक बड़ा कंपीटीशन बन कर सामने आई थी. जिम्नी के लॉन्च होने के पहले ही इसे थार और गुरखा के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा था. जिसका सबसे बड़ा कारण था कि जिम्नी 5 डोर एसयूवी थी. लेकिन थार अब जल्द ही अपने 5 डोर वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में इसे एक बार फिर रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट कर लिया गया है. अब बताया जा रहा है कि महिंद्रा इसी साल इसे आने वाले दो महीने के अंदर ही बाजार में उतार देगी. हालांकि कंपनी ने लॉन्च संबंधी अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Mahindra Thar को टक्कर दे रही थी Jimny, महिंद्रा ने ऐसा तगड़ा फीचर्स लाया की मारुती जिम्नी को आ जाएगी नानी याद

Mahindra Thar को टक्कर दे रही थी Jimny, महिंद्रा ने ऐसा तगड़ा फीचर्स लाया की मारुती जिम्नी को आ जाएगी नानी याद बताया जा रहा है कि नई 5 डोर थार का व्हील बेस अभी के मॉडल से लंबा होगा. वहीं इसकी रियर सीट्स में भी जगह ज्यादा होगी. इस थार में कंपनी बूट स्पेस को भी बढ़ाने जा रही है. वहीं एलॉय व्हील के डिजाइन को भी वर्तमान मॉडल से अलग दिया जाएगा.

यह भी पढ़े : – Janhvi Kpaoor ने पहनी ऐसी कट-आउट ड्रेस जिसे देख फैंस की फटी रह गयी आँखे और कहा “ये तो उर्फी की…

पुराने इंजन की नई पैकिंग
नई थार को भी पुराने इंजन से ही संतोष करना पड़ेगा. इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन होगा जो 130 पीएस की पावर जनरेट करेगा. वहीं पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर टर्बो होगा. दोनों ही इंजन ऑप्‍शन के साथ 4×4 और 4×2 का विकल्प मिलेगा. इसी के साथ इसे ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाएगा.

जिम्नी से कीमत में भी मुकाबला
जिम्नी की कम कीमत भी उसकी तेजी से हो रही बुकिंग की एक बड़ी वजह है और इसी को देखते हुए थार ने भी अपना बेस वेरिएंट 10 लाख से कम कीमत पर लॉन्च किया था. अब माना जा रहा है कि 5 डोर वेरिएंट को भी जिम्नी की कीमत के टक्कर में ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अभी तक दोनों ही कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है.

यह भी पढ़े : – Atiq Ahmed पर मिर्जापुर से भी भयंकर बनेगी बेव सीरीज, अपराध से लेकर हत्या तक का होगा जिक्र

बदला हुआ होगा डिजाइन
नई 5 डोर थार केवल हार्ड टॉप के साथ ही ऑफर की जाएगी, इसमें सॉफ्ट टॉप का कोई वेरिएंट नहीं होगा. इसके साथ ही इसके डिजाइन को भी कुछ बदलाव के साथ पेश किया जाएगा. इसमें नया हेडलाइनर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group