Mahindra Thar 5-Door : थार लवर के लिये आ गयी बड़ी खुश खबरी ,15 अगस्त को देगी दस्तक, देखे क्या होगी खासियत अभी तक अफवाये चल रही थी Mahindra Thar 5-Door का ये नया वर्जन लांच होने वाला है अब स्वदेशी कार निर्माता कंपनी ने पुष्टि की है कि यह 15 अगस्त 2023 को लॉन्च नहीं होगी. कंपनी ने बयान जारी करके कहा, “कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बहुप्रतीक्षित महिंद्रा थार 5-डोर 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में महिंद्रा इवेंट में डेब्यू करेगी. हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि लॉन्च इस साल के लिए निर्धारित नहीं है. हाल ही में हुए क्वाटर रिजल्ट मीडिया इंटरैक्शन के दौरान हमने पुष्टि की थी कि थार 5-डोर का लॉन्च भारत में 2024 के लिए निर्धारित है.”
Mahindra Thar 5-Door : थार लवर के लिये आ गयी बड़ी खुश खबरी ,15 अगस्त को देगी दस्तक, देखे क्या होगी खासियत
यह भी पढ़े : – Sunny Deol की खूबसूरत पत्नी पूजा पहली बार आयी बोल्ड अवतार में कैमरे के सामने, फैंस बोल्ड रूप देख हुए मदहोश
Mahindra Thar 5-Door : थार लवर के लिये आ गयी बड़ी खुश खबरी ,15 अगस्त को देगी दस्तक, देखे क्या होगी खासियत 5-डोर थार उन खरीदारों के लिए अधिक व्यावहारिक विकल्प के रूप में आएगी, जो रगेड स्टाइल और बेहतर सीटिंग व्यवस्था के साथ एक ऑफ-रोडर की तलाश में हैं. पावरट्रेन सहित इसके अधिकांश डिजाइन एलिमेंट और फीचर्स 3-डोर थार से लिए जाएंगे. हालांकि, उसके मुकाबले इसका व्हीलबेस लंबा (लगभग 300 मिमी लंबा) होगा, जिससे इसमें अधिक केबिन स्पेस मिलेगा. कीमत के मामले में यह मारुति सुजुकी जिम्नी से ज्यादा महंगी हो सकती है, जिसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
Mahindra Thar 5-डोर SUV महिंद्रा थार इंजन

महिंद्रा कार के इंजन की बात करें तो, कंपनी इसमें 2.0l एमस्टालिन टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5l एमहॉक डीजल इंजन और 2.2l एमहॉक डीजल इंजन के साथ करती है. जिसे 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है. 5-डोर Mahindra Thar को कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है. यह मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी होगी. इसके अलावा, इसका व्हीलबेस भी लंबा होगा. यह थ्री-रो सेटअप के साथ भी आ सकती है लेकिन इसे लेकर अभी कोई स्पष्टता हीं है. महिंद्रा एसयूवी की व्यावहारिकता को बढ़ाने के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर भी इसके जोड़े जा सकते हैं.
महिंद्रा थार कीमत
वर्तमान में कंपनी अपनी महिंद्रा थार की बिक्री पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में करती है. इस एसयूवी की बिक्री बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.