Sunday, November 26, 2023
HomeAutomobileMahindra SUV की बिक्री में हुआ बड़ा बदलाव Thar और Bolero को...

Mahindra SUV की बिक्री में हुआ बड़ा बदलाव Thar और Bolero को पछाड़ टॉप पर जा पहुंची ये दबंग SUV

Mahindra SUV महिंद्रा की बिक्री में हुआ बड़ा बदलाव Thar और Bolero को पछाड़ टॉप पर जा पहुंची ये दबंग SUV महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक ने ग्राहकों के दिल पर किया राज सबसे लोकप्रिय रही है महिंद्रा की ये धाकड़ गाडी बीते अप्रैल में स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. अप्रैल 2023 में स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) की संयुक्त बिक्री 9,617 यूनिट रही है जबकि बीते साल (2022) अप्रैल महीने में मात्र 2,712 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी. यानी, सालाना आधार पर स्कॉर्पियो की बिक्री में करीब 255 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Mahindra SUV की बिक्री में हुआ बड़ा बदलाव Thar और Bolero को पछाड़ टॉप पर जा पहुंची ये दबंग SUV

यह भी पढ़े : – The Great Khali की पत्नी ने खोली खली के काले राज की तिजोरी कही ऐसी बात की सारे फैंस के रोंगटे खड़े हो गए

Mahindra SUV की बिक्री में हुआ बड़ा बदलाव Thar और Bolero को पछाड़ टॉप पर जा पहुंची ये दबंग SUV वैसे बोलेरो को महिंद्रा स्कार्पियो ने खतरानक तरीके से पलट वार दिया है वैसे तो बोलेरो आगे रहती थी पर बोलेरो को इस बार महिंद्रा स्कार्पियो ने खतरनाक पलट वार दिया है अप्रैल 2023 में महिंद्रा बोलेरो की 9,054 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में 18 फीसदी की बढ़त (सालाना आधार पर) हुई है. बीते साल अप्रैल (2022) में बोलेरो की कुल 7,686 यूनिट्स की बिक्री हुई थीं. बता दें की बोलेरो की बिक्री में भी रेगुलर बोलेरो और बोलेरो नियो की बिक्री आंकड़े शामिल हैं.

यह भी पढ़े : – पानी में बर्फ तैरती है और जबकि शराब में डूब जाता है जान ले आखिर क्यों होता है ऐसा?

भारत की दबंग गाडी थार अप्रैल 2023 में महिंद्रा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थार रही है, जिसकी 5,302 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर करीब 68 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि बीते साल अप्रैल 2022 में थार की कुल 3,152 यूनिट बिकी थीं.

Mahindra XUV300 इतने यूनिट बिकी

Mahindra XUV300 इतने यूनिट बिकी इसके बाद कंपनी की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एक्सयूवी 300 रही है, जिसकी कुल 5,062 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर लगभग 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि बीते साल अप्रैल 2022 में इसकी कुल 3,909 यूनिट बिकी थीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group