Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileTata और Toyota का बाप Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया...

Tata और Toyota का बाप Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया भौकाल! धड़ा-धड़ बिक रही ये सॉलिड SUV, जानिए कितनी हुए बिक्री

Tata और Toyota का बाप Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया भौकाल! धड़ा-धड़ बिक रही ये सॉलिड SUV, जानिए कितनी हुए बिक्री जैसा की आप सभी जानते है की महिंद्रा भारत की सबसे धाकड़ suv सेलिंग कंपनी में से है जो की टोयोटा ओट टाटा को आये दिन एक से बड़ कर एक suv लांच कर जोरदार टक्कर देते रहती है महिंद्रा की सेलिंग की बात की जाए तो मई महीने में महिंद्रा की बिक्री 26,560 यूनिट्स रही है.

Tata और Toyota का बाप Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया भौकाल! धड़ा-धड़ बिक रही ये सॉलिड SUV, जानिए कितनी हुए बिक्री

इसके साथ कंपनी ने 23.8 फ़ीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है. ग्राहकों से मिल रहे शानदार रिस्पांस के चलते ही यह लगातार टाटा और टोयोटा जैसी कंपनियों को टक्कर दे रही है. अगर महिंद्रा की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो कंपनी की एक एक्सयूवी ने ग्राहकों का जमकर प्यार लूटा है और उसने 114 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज करके सभी को हैरान कर दिया.

यह भी पढ़े : – दुनिया का इकलौता अनोखा 120 साल पुराना आम का पेड़ खासियत जान रह जाओगे दंग, पड़े ये अनोखे पेड़ की कहानी…

Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया भौकाल! धड़ा-धड़ बिक रही ये सॉलिड SUV, जानिए कितनी हुए बिक्री

Mahindra Scorpio ने मार्केट में मचा दिया भौकाल! धड़ा-धड़ बिक रही ये सॉलिड SUV, जानिए कितनी हुए बिक्री मई महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी कुल 9,318 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि एक साल पहले यानी मई 2022 में स्कॉर्पियो की सिर्फ 4,348 यूनिट्स ही बिकी थी. इस तरह स्कार्पियो ने 114 फीसदी का उछाल देखा है. आपको बता दें कि स्कॉर्पियो सीरीज के तहत कंपनी 2 मॉडल्स की बिक्री करती है- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक. इनकी कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होती है.

Mahindra बोलेरो दूसरे पायदान पर

वहीं दूसरे पायदान पर महिंद्रा बोलेरो रही है. इस कार की मई महीने में 8170 यूनिट्स बिकी है. हालांकि एक साल पहले यानी मई 2022 में बोलेरो की 8,767 यूनिट बिकी थी. इस तरह बोलेरो की बिक्री में 7 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad अब इस पाइप की देसी जुगाड़ बन्दुक से पलक झपकते ही खेतो से बन्दर और नील गाय हो जायेगे छू मंतर , देखे इस बन्दुक की खासियत

Mahindra XUV700 तीसरे नंबर पर

Mahindra XUV700 कुल 5,245 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही. जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 5,069 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह XUV700 ने साल दर साल बिक्री में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. Mahindra XUV300 मई 2022 में 5,125 यूनिट्स के साथ चौथे पायदान पर रही. इसने बिक्री में कुल 2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group