Saturday, December 9, 2023
HomeAutomobileMahindra की इस धाकड़ SUV ने Hector, Harrier और Safari को उखाड़...

Mahindra की इस धाकड़ SUV ने Hector, Harrier और Safari को उखाड़ फेका मार्केट से टेंशन के मारे हुए इनके बुरे हाल

Mahindra की इस धाकड़ SUV ने Hector, Harrier और Safari को उखाड़ फेका मार्केट से टेंशन के मारे हुए इनके बुरे हाल महिंद्रा की इस धाकड़ गाड़ी ने मार्केट में अपना एक अलग ही जलवा बना के रखा है और महिंद्रा स्कार्पियो के दीवानो की कमी भी नहीं है उस कार के तो सभी दीवाने है यंग लड़को की पहली पसंद रहती है ये धांसू गाडी इसके पीछे पागल हो रखे है इस धांसू SUV के दीवाने महिंद्रा ने 2022 में नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की थी. नए मॉडलों को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. स्कॉर्पियो-एन पर तो करीब 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. मार्च 2023 महीने में नई स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक) ने XUV700, हेक्टर (डेक्टर प्लस सहित), हैरियर, सफारी और अल्काजर सहित मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सभी एसयूवी को मात दे दी.

यह भी पढ़े : – Urfi Javed: उटपटांग कपड़े पहनने को लेकर उर्फी को ‘पीट-पीट कर जान से मार डालने की मिली धमकी

Mahindra Scorpio N का इतने महीने तक का रहेगा वेटिंग पीरियड

महिंद्रा ने 2022 में नई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च की थी. नए मॉडलों को खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. स्कॉर्पियो-एन पर तो करीब 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.

Mahindra Scorpio N बिक्री में इतने प्रतिशत की हुई वृद्धि

महिंद्रा ने मार्च 2023 में स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की कुल 8,788 यूनिट बेचीं हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,061 यूनिट बिकी थीं, तब स्कॉर्पियो-एन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी. स्कॉर्पियो नेमप्लेट की साल-दर-साल आधार पर 44.99 प्रतिशत बिक्री बढ़ी है. इसमें स्कॉर्पियो-एन का बड़ा योगदान है. महीना-दर-महीना आधार पर भी इसकी बिक्री में 26.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Mahindra की इस धाकड़ SUV ने Hector, Harrier और Safari को उखाड़ फेका मार्केट से टेंशन के मारे हुए इनके बुरे हाल

यह भी पढ़े : – डिंपल कपाड़िया की नातिन की खूबसूरती के आगे स्वर्ग की अप्सरा भी है फेल , शरबती आँखे देख मदहोश हो जाते है दीवाने

Mahindra Scorpio N ने इन सबको चटाई धूल
Mahindra XUV700 की मार्च 2023 महीने में 5,107 यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसके साथ ही यह सेगमेंट में दूसरे स्थान पर रही. इसकी बिक्री में 15.45 प्रतिशत की गिरावट (YoY बिक्री में) देखी गई है. वहीं, एमजी मोटर इंडिया ने मार्च 2023 में हेक्टर और हेक्टर प्लस की कुल 4,105 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (मार्च 2022) में 2,019 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. 

Harrier और Safari को चटाई धूल
Harrier और Safari को चटाई धूल मार्केट में इनके मुकाबले स्कार्पियो की बिक्री रही ज्यादा Tata Motors ने मार्च 2023 में Harrier की कुल 2,561 यूनिट्स बेची हैं और Safari की कुल 1,890 यूनिट्स बेची हैं. वहीं, Hyundai Alcazar की पिछले महीने (मार्च 2022) कुल 2,519 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यानी, बिक्री के मामले में स्कॉर्पियो के मुकाबले यह सभी काफी पीछे रह गई हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group