Mahindra Bolero Neo Limited Edition महिन्द्रा ने चुपके से लांच कर दी Bolero Suv एडीशन, कीमत बस इतनी, फीचर्स है बड़े शानदार

Mahindra Bolero Neo Limited Edition महिन्द्रा ने चुपके से लांच कर दी Bolero Suv एडीशन, कीमत बस इतनी, फीचर्स है बड़े शानदार

Mahindra Bolero Neo Limited Edition महिन्द्र ने चुपके से लांच कर दी Bolero Suv एडीशन, कीमत बस इतनी, फीचर्स है बड़े शानदार, महिन्द्र देश की दिग्गज फोर व्हीलर कार निर्माता कंपनी है। इस कंपनी की ढेर सारी गाड़ियां है। जिन्हें खूब लोग पसंद करते हैं। अब महिन्द्र ने हाल ही में बोलेरो का एसयूव्ही एडीशन लांच कर दिया है। जिसका डिजाइन बेहद आकर्षक हैं। तो चलिए जानते है महिन्द्रा बोलेरो एसयूव्ही के फीचर्स व कीमत के बारे में।

Mahindra Bolero Neo Limited Edition लुक

महिन्द्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन को एक आकर्षक लुक में पेश किया गया है। नई महिन्द्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में रूफ स्की रैक, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नई फॉग लाइट के अलावा हैडलैंप और डीप सिल्वर कलर स्कीम में तैयार स्पेयर व्हील कवर जेसे विजुअल अपग्रेड्स दिए गए है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी ढेर सारे बदलाव किए गए हैं। जो मैकेनिक्स रेगुलर मॉडल के समान ही है।

Mahindra Bolero Neo Limited Edition फीचर्स

महिन्द्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफाटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं केबिन के अंदर डुअल टोन फॉक्स लेदर सीट्स, ड्राइवर के साथ को ड्राइवर के लिए लम्बर सपोर्ट व हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीटदी गई है। इसके अलावा एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कन्ट्रोल, महिन्द्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी एप व स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कन्ट्रोल दिया गया है। इसी तरह बोलेरो नियो लिमिटेड एडीशन में रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कन्ट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हीव 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo Limited Edition का इंजन

Mahindra Bolero Neo Limited Edition के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर एमएचएडब्लूके डीजल इंजन के साथ आता है। उक्त इंजन बीएचपी पावर व 260 एनएम टार्क जनरेट करती है। बोलेरो नियो का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ गया है।

Mahindra Bolero Neo Limited Edition कीमत

महिन्द्रा बोलेरो एसयूव्ही नियो लिमिटेड एडिशन के कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने 11.49 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में लांच किया है। उक्त सीमित एडीशन एसयूव्ही के टॉप स्पेक एन 10 वेरिएंट पर बेस्ड है।

Also Read- Business Idea : साल 2023 में यह बिजनेस हर किसी को बनाएगा करोड़पति, तुरंत करें शुरूआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *