Monday, May 29, 2023
HomeTrendingमहाठग सुकेश ने फिर किया अपनी महबूबा जैकलीन को याद,Sukesh संग Jacqueline...

महाठग सुकेश ने फिर किया अपनी महबूबा जैकलीन को याद,Sukesh संग Jacqueline की इंटिमेट फोटो Viral

महाठग सुकेश ने फिर किया अपनी महबूबा जैकलीन को याद 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। सुकेश जैकलीन के कारण भी सुर्खियां बटोरते हैं। आखिरी बार सुकेश ने ईस्टर पर जेल से चिट्ठी लिखकर जैकलीन को याद किया था। अब एकबार फिर से सुकेश ने जेल से जैकलीन को लेटर लिखा है और उनके जन्मदिन पर एक सरप्राइज प्लान करने की बात कही है। 

सुकेश चंद्रशेखर ने एकबार फिर से अपनी लेडी लव जैकलीन के लिए प्यार भरा खत लिखा है। सुकेश ने इस खत में जैकलीन की तारीफ की है। सुकेश ने इस चिट्ठी की शुरुआत माई लव, माई बेबी जैकलीन के साथ की है। सुकेश ने आगे लिखा है कि उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड में जैकलीन को देखा, उनकी परफॉर्मेंस, उनका डांस सब बहुत क्लासी, एलीगेंट, सुपर हॉट था। जिसके चलते उन्हें फिर से जैकलीन से प्यार हो गया।

जैकलीन को मिस करते हैं सुकेश
महाठग सुकेश ने फिर किया अपनी महबूबा जैकलीन को यादसुकेश ने इस चिट्ठी में जैकलीन को एक सुपर सरप्राइज देने की भी बात कही है और यह भी कहा है कि वह इस वादे को पूरा करेंगे, जिसके देखने के बाद वह बहुत खुश हो जाएंगी। इसके अलावा सुकेश ने यह भी लिखा कि वह लेडी लव को अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश हैं और उनको मिस भी करते हैं। सुकेश ने आगे कहा है कि वह बस यही चाहते हैं कि जैकलीन खुश रहें। 

कब लिखा था खत
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं और ये बताने के लिए उन्हें जैकलीन से अपने प्यार के लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है। वह उनपर बहुत भरोसा करते हैं। बता दें कि सुकेश ने इस खत को अपने जन्मदिन के मौके पर लिखा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group