Saturday, September 30, 2023
HomeKheti-Kisaniमहाराष्ट्र के इस किसान ने, दूध बेच कर बना डाला 1 करोड़...

महाराष्ट्र के इस किसान ने, दूध बेच कर बना डाला 1 करोड़ का आलीशान बंगला

महाराष्ट्र के इस किसान ने, दूध बेच कर बना डाला 1 करोड़ का आलीशान बंगला महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने गाय का दूध बेचकर कमाए पैसे से 1 करोड़ रुपये का बंगला बनाया है. प्रकाश इम्दे की सफलता की कहानी एक गाय से शुरू हुई और अब वह 150 से अधिक गायों के साथ एक डेयरी फार्म चलाते हैं. प्रकाश, जिन्हें स्थानीय लोग प्यार से बापू कहते हैं, दिन के काम की शुरुआत पहली गाय – लक्ष्मी – की तस्वीर की पूजा करके करते हैं. उन्होंने अपने बंगला बनाया, उसका नाम ‘गोधन निवास’  रखा है.

दूध और गोबर बेचने का व्यवसाय शुरू किया

दूध और गोबर बेचने का व्यवसाय शुरू किया आपको बता दे की प्रकाश ने चार एकड़ पुश्तैनी जमीन से अपने काम की शुरुआत की थी. हालांकि जो ज़मीन उन्हें विरासत में मिली वह सूखी थी और उस पर खेती करना असंभव था. इसलिए उन्होंने खेती छोड़ दी और 1998 में गाय का दूध और गोबर बेचने का व्यवसाय शुरू किया.  शुरुआत में वह अपने गांव के निवासियों को दूध बेचते थे.

यह भी पढ़े- आखिर कैसे फटते है बादल, जानिए इसके पीछे की वजह, देखे वायरल वीडियो

वर्तमान में करते है 1 हजार लीटर का दूध उत्पादन

प्रकाश वर्तमान में करते है 1 हजार लीटर का दूध उत्पादन, केवल एक गाय पर निर्भर व्यवसाय से, वह अब 150 से अधिक गायों के साथ एक डेयरी फार्म चलाते हैं.  प्रकाश का पूरा परिवार इस बिजनेस में पूरा तरह से उनका साथ देता है – गायों का दूध निकालने से लेकर, उन्हें खाना खिलाने और उनके रखरखाव तक. प्रकाश ने अपनी गाय का एक बछड़ा भी कभी नहीं बेचा है. 2006 में लक्ष्मी की मृत्यु के बाद, उन्होंने इसकी वंशावली को बढ़ाना जारी रखा और मवेशियों की उसी वंशावली से फार्म चलाते हैं.

यह भी पढ़े- Farming Desi Jugaad: शख्स ने साईकिल के पहिये से ही बना डाला इलेक्ट्रिक कल्टीवेटर देखे वायरल वीडियो

बता दे की प्रकाश को डेली गायों के लिए 4 से 5 टन हरे चारे की आवश्य्कता पड़ती है  प्रकाश खेत में जितना संभव हो उतना उगाते हैं और बाकी बाहरी स्रोतों से खरीदते हैं. उनका व्यवसाय गांव के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है.  दूसरे राज्यों से भी लोग प्रकाश इमदे के फार्म को देखने और सीखने के लिए सांगोला आते हैं. प्रकाश की सालों की मेहनत अब 1 करोड़ रुपये के बंगले में तब्दील हो गई है.  बंगले के ऊपर एक गाय और दूध मथनी की एक मूर्ति खड़ी है, जो सभी को याद दिलाती है कि इमारत कैसे बनी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group