Sunday, June 4, 2023
HomeMadhya Pradeshमहाकाल के दरबार में भक्तों से ठगी, जल अभिषेक के नाम पर...

महाकाल के दरबार में भक्तों से ठगी, जल अभिषेक के नाम पर फर्जी रसीद देकर दिल्ली के श्रद्धालुओं से ऐंठे रुपये, जाने क्या है माजरा

Mahakal Mandir Ujjain: महाकाल के दरबार में भक्तों से ठगी, जल अभिषेक के नाम पर फर्जी रसीद देकर दिल्ली के श्रद्धालुओं से ऐंठे रुपये, जाने क्या है माजरा बाबा महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग में एक एक और सबसे खास बाबा महाकाल के धाम में आजकल फर्जी टिकट बनाकर भक्तों से मोटी रकम ऐठने का दौर खत्म नहीं हुआ है। अभी कुछ दिन पहले ही फर्जी टिकट से भस्म आरती दर्शन करवाने का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ कि इससे पहले एक और नया मामला जल अभिषेक के नाम पर फर्जी रसीद देकर भक्तो को लूटने का मामला सामने आया है.

महाकाल मंदिर समिति ने जारी किया प्रेस नोट

आपको बता दे की महाकाल मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि ठगी आरोपी विष्णु बैरागी व योगेंद्र राठी के के खिलाफ थाना महाकाल पर शिकायत दर्ज करवाई गई है.जिसके चलते इन्होने फर्जी रसीद बनाकर भक्तो से दुगुने पैसे 750 की जगह 1500 रुपए ऐंठे हैं. 4 श्रद्धालु से कुल 6200 रूपये लेकर थमाई फर्जी टिकिट।

यह भी पढ़े: MP News: शहडोल में दो मालगाड़ियों की हुई जोरदार टक्कर, भीषण ट्रैन हादसे में हुई पायलट की मौत

महाकाल के दरबार में भक्तों से ठगी, जल अभिषेक के नाम पर फर्जी रसीद देकर दिल्ली के श्रद्धालुओं से ऐंठे रुपये, जाने क्या है माजरा

दिल्ली निवासी श्रद्धालु ने ठगे 6200 रुपये

बाबा महाकाल के दर्शनों को देश की राजधानी दिल्ली से आये श्रद्धालु हनीश सहगल, आशीष सहगल, विष्णु शंकर पांडे और भोपाल निवासी मुकेश ने मंदिर कार्यालय पंहुचकर लिखित शिकायत की इसके अनुसार उन्होंने बताया की वे विधिवत रसीद प्राप्त कर जल अभिषेक करना चाहते थे. लेकिन उन्हें गेट नंबर 4 पर विष्णु बैरागी व योगेंद्र राठी नाम के दो व्यक्ति मिले दोनों ने 1500 प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशि मांगी. तो हमने उन्हें 3100 नकद और 3100 ऑनलाइन के माध्यम से राशि दी।

दिल्ली से आये श्रद्धालु हनीश सहगल ने बताया की

बाबा महाकाल के दर्शनों को अपने दोस्तों के साथ देश की राजधानी दिल्ली से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि विष्णु बैरागी व योगेंद्र राठी ने उन्हें गेट नं. 04 से प्रवेश करवाया और विश्राम धाम चांदी द्वार के चेकिंग कॉउंटर पर जब हम पहुंचे जंहा चेकिंग के दौरान रसीद फर्जी होना पाया गया. तो हमने इस पूरे मामले में मंदिर समिति ने दोनों व्यक्तियों की शिकायत महाकाल थाना में की है. दोनों व्यक्तियों के बारे में पता किया जा रहा है कि यह कौन है. इस मामले में मामले में मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि इस तरह की शिकायत मंदिर के नंबर 0734 2551295 व 18002331008 पर तुरंत करें.

यह भी पढ़े: Weather Update: मौसम ने ली अंगड़ाई भोपाल में बारिश होने आई, तेज हवा के साथ बरसेंगे बदरा IMD ने जारी किया अलर्ट

महाकाल मंदिर में पहले भी हुआ है मामला

आपको बता दे की बाबा महाकाल मंदिर में ऐसे मामले पहले भी आ चुकें हैं। मंगलवार के दिन कुल 7 आरोपियों को कोर्ट से जेल भेजने की कार्रवाई की गई. इस ठगी में मंदिर पुजारी, कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड शामिल थे. उन्होंने दिल्ली के भक्तों से 4500 से लेकर फर्जी टिकट थमा दी थी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group