MP News: मध्यप्रदेश में इलेक्शन से पहले BJP को लगा जोरदार झटका, इस वरिष्ठ नेता ने थामा कांग्रेस का दामन मध्यप्रदेश में यह साल काफी घमासान रहने वाला है। बता दे की इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन चुनाव से पहले ही प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों दलों के नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच इस दिग्गज नेता ने दिया बीजेपी को बड़ा झटका. बता दे की भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने शनिवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
बीजेपी को लगा बड़ा झटका

आपको जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी का इस तरह पार्टी को छोड़कर जाना बीजेपी के लिए काफी नुकसान दायक है. दीपक जोशी ने कांग्रेस मुख्यालय में मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले दिन में भाजपा के एक अन्य पूर्व विधायक राधेलाल बघेल भी कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
यह भी पढ़े: MP News: दिल्ली से भोपाल लौट रही वंदे भारत Train हुई हादसे का शिकार, सामने गाय आने से हुई दुर्घटना
मध्यप्रदेश में इलेक्शन से पहले BJP को लगा जोरदार झटका, इस वरिष्ठ नेता ने थामा कांग्रेस का दामन
जोशी ने लगाया आरोप
कुछ वरिष्ठ पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए जोशी ने आरोप लगाया कि जब उनकी पत्नी को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा तब उन्हें प्रशासनिक तंत्र से किसी भी प्रकार की कोई सहायता प्राप्त नहीं हुई और अंतत: उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी. जोशी के इस आरोप पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार पर उनके दिवंगत पिता कैलाश जोशी की विरासत को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया. और यही कारन है की उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ने का फैसला लिया।
दीपक जोशी ने 2003 में पहली बार विधानसभा में किया प्रवेश

बता दे की बीजेपी के दिग्गज नेता 60 वर्षीय दीपक जोशी ने 2003 में देवास जिले के बागली से पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया और बाद में उसी जिले की हाटपिपलिया सीट से दो बार सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा. अपनी तीसरी चुनावी जीत के बाद, जोशी शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल हुए और साल 2018 तक इसके सदस्य बने रहे. लेकिन इसके बाद जोशी 2018 में हाटपिपलिया से कांग्रेस के मनोज चौधरी से विधानसभा चुनाव हार गए.
यह भी पढ़े: Weather Update: मध्यप्रदेश में खूब बरस रहे बदरा, कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम!
इसी साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव
लेकिन फिर साल 2020 में चौधरी भाजपा में शामिल हो गए और बाद में उपचुनाव में हाटपिपलिया से फिर से जीत गए. चौधरी और तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 20 से अधिक विधायकों के मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने से प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर गयी और भाजपा की सरकार बनी. माना जाता है कि दीपक जोशी तब से भाजपा संगठन में काफी हद तक दरकिनार कर दिए गए थे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल की अंत में होने वाले हैं. और ऐसा लग रहा है की इस बार प्रदेश में काफी जोरदार तरीके से विधानसभा चुनाव होंगे।