माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री है। जिनके दुनियाभर में फैंस हैं। माधुरी के फैंस में सेलेब्स भी शामिल है। एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मलहोत्रा ने माधुरी दीक्षित को अपना क्रश बताया था। तो वहीं अब विक्की कौशल ने भी हाल ही में खुलासा किया है कि माधुरी दीक्षित उनकी फर्स्ट क्रश रही हैं।

दरअसल विक्की कौशल जल्द ही गोविंदा मेरा नाम फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर व कियारा आडवाणी नजर आएंगे। यह फिल्म दिसम्बर के महीने में रिलीज होगी। जिसके प्रमोशन में विक्की अभी से व्यस्त हो गए हैं। हाल ही में विक्की कौशल गोविंदा मेरा नाम फिल्म का प्रमोशन करने झलक दिखला 10 में पहुंचे। जहां माधुरी दीक्षित बतौर जज नजर आती हैं। यहां विक्की ने बातों ही बातों में बताया कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) उनकी फर्स्ट क्रश रही हैं। आगे विक्की माधुरी (Madhuri Dixit) के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर करते हैं। जिस पर माधुरी एवं विक्की अरे रे अरे ये क्या हुआ गाने पर डांस करते हैं। जिसका एक शार्ट वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चले कि विक्की कौशल फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। विक्की ने अपने करियर में कई फिल्म दें चुके है। जब से उन्होंने कैटरीना कैफ से शादी की है तो पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
Also Read- जया बच्चन की वजह से जब फूट-फूटकर रोई थी Aishwarya Rai, जाने क्या थी वजह!