इस शख्स ने Omni Van को इस तरह मोडिफाई कराया की इसके सामने पड़ी बड़ी बड़ी luxery car फिकी, देखिए इसका जानलेवा लुक
हिंदी न्यूज़ 11 वायरल रिपोर्ट :- वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे पुरानी ओमनी वैन को मोडिफाई करवाया है. शख्स ने अपनी कार को बिलकुल एक लग्जरी कार जैसा करवा दिया है.
सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. आपने अबतक सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिनमें लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को मो़डिफाइड कर उसका पूरा लुक ही चेंज कर देते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पुरानी ओमनी वैन की कायाकल्प ही बदलकर रख दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे पुरानी ओमनी वैन को मोडिफाई करवाया है. शख्स ने अपनी कार को बिलकुल एक लग्जरी कार जैसा करवा दिया है. ओमनी वैन का रंग रूप ऐसा बदल गया है कि देखकर कोई भी यह कह नहीं पाएगा कि ये एक पुरानी ओमनी वैन है. ग्रे कलर में स्टाइलिश हे़डलाइट्स के साथ वैन बेहद खूबसूरत लग रही है. गाड़ी के बैक साइड में प्रीमियम बैकलाइट्स भी लगाई हैं. लोगों को ये मोडिफाइड ओमनी कार बेहद पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 8 अप्रैल को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अबतक करीब 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर गाड़ी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई एस गाड़ी तो मोडिफाई करवाने में कितना खर्चा आया. दूसरे ने कहा- गजब का टैलेंट है गाड़ी को स्टाइलिश बनाने वाले का. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए
यह भी जानिए :- Love-Affairs : ‘प्यार में धोखा’ मिलने पर प्रेमी ने किया कुछ ऐसा की जान के उड़ जाएगे आपके होस जानिए पूरा मामला