Jokes Hindi: लूलू शराबी का ये टमाटर वाला मजेदार चुटकुला पड़ते ही नहीं रुकेगी हंसी जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं रोज की तरह आज भी हंसने हंसाने का सिलसिला…
Jokes Hindi: लूलू शराबी का ये टमाटर वाला मजेदार चुटकुला पड़ते ही नहीं रुकेगी हंसी
लूलू शराबी : टमाटर कितने के है?
दुकानदार 100 रुपये किलो।
लूलू शराबी डर गया और
2टमाटर उठाकर के जाने लगा।
दुकानदार चिल्लायाः अरे,
2टमाटर के पैसे तो दे दो।
लूलू शराबी : अबे ओ टमाटर वाले चाचा,
ये टमाटर नहीं हैं। हमारे शराब में निचोड़ने के दो ननीबू है.
भाव सुनकर के निचे गिर गए थे ।

बहू रोए जा रही थी…
सास ने पुचकारते हुए पूछा- क्यों बेटी, रो क्यों रही हो…?
बहू- क्या मैं चुड़ैल जैसी दिखती हूं…?
सास- नहीं, बिल्कुल नहीं…
बहू- क्या मेरी आंखें मेंढ़की की तरह हैं…?
सास- नहीं तो…
बहू- क्या मेरी नाक पकौड़े जैसी है…?
सास- नहीं…
बहू- क्या मैं भैंस जैसी मोटी और काली हूं…?
सास- नहीं बेटी, बिल्कुल नहीं…
बहू- फिर सारे मोहल्ले के लोग क्यों कहते फिरते हैं कि
तू तो अपनी सास जैसी दिखती है…!

देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभी जी, आप एकदम रानी जैसी हो.
भाभी- अरे, सच में क्या?
देवर- जी, भाभी जी.
भाभी- और क्या बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक

बेटा (पापा से) – कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है…
पापा- क्यों…?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी…!
पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा तो ज्यादा शान बढ़ेगी…!

पति- सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी…!
पत्नी- आप चिंता ना करें, मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी…!

पापा- बेटा 5 के बाद क्या आता है…?
बेटा- 6 और 7 पापा
पापा- शाबाश बेटा मेरा तो बहुत इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद…
बेटा- 8, 9, 10
पापा- और उसके बाद…?
बेटा- और उसके बाद गुलाम, बेगम और बादशाह…
**************************************
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइये,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है…
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ,
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं,
मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है…

डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी-उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…
**************************************