रीवा। हनुमना तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार को 5000 रूपए की रिश्वत लेते आज लोकायुक्त पुलिस रीवा ने ट्रेप किया है। नायब तहसीलदार ने अधिवक्ता से जमीनी विवाद को निपटाने के एवज में 5000 रूपए की रिश्वत मांगी थी।

उक्त कार्रवाई लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के नेतृत्व में की गई है। एसपी लोकायुक्त ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील हनुमना में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ भुवनेश्वर सिंह मरावी के यहां आनंद कुमार पाण्डेय व रामगोपाल पाण्डेय का जमीनी प्रकरण विचाराधीन था। जिसकी पैरवी अधिवक्ता अश्वनी दुबे कर रहे थे। तहसीलदार ने उक्त जमीनी प्रकरण को निपटाने के एवज में फरियादी से 7000 रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें 2 हजार रूपए पहले ही फरियादी द्वारा तहसीलदार को दिया जा चुका हैं।
मामले की शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस में की गई। जिस पर सत्यापन कराया गया तो फरियादी की शिकायत सही पाई गई। लिहाजा आज 5000 रूपए की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को रंगे हाथों ट्रेप किया गया है। इस ट्रेपिंग कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की 15 सदस्यीय टीम शामिल रही।
Also Read- पैर फिसलने से तालाब में डूबे दो सगे भाई-बहन, हो गई मौत- Singrauli News