Lohri Makeup Tips : महिलाओं को मेकअप बेहद पसंद है। खासकर जब कोई पर्व हो तो महिलाएं अट्रेक्ट्रिव दिखने के लिए नए-नए मेकअप ट्राई करती हैं।
Lohri Makeup Tips : मकर संक्राति व लोहाड़ी पर्व अब नजदीक है। इस पर्व पर महिलाएं संजना, सवरना पसंद करती हैं। वैसे इन दिनों भीषण ठण्ड पड़ रही है। जिस वजह से ज्यादा समय तक आग के करीब बैठना पड़ता है। जिससे मेकअप पिघल जाता है। यदि आप भी लोहाड़ी पर्व के मौके पर नए-नए मेकअप ट्राई कर रही हैं तो इस स्टोरी में बने रहे। क्योंकि हम आपको ऐसा मेकअप टिप्स देने वाले हैं। जिसे यदि आप ट्राई करेंगे तो आप घंटों खुद को फ्रेश महसूस करेंगे।

सर्दियों में ऐसे हटाएं चेहरे का रूखापन
Lohri Makeup Tips : सर्दियों के मौसम में चेहरे की नमी गायब हो जाती हैं। चेहरे में रूखापन आ जाता है। ऐसे में यदि चेहरे की नमी को बरकरार रखना चाहती हैं। तो विटामिन ई युक्त क्रीम का उपयोग करें। चेहरे का पानी से कई बार धुलें। साबुन का प्रयोग कम करें। चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए सर्दी वाली क्रीम लगाकर अच्छे से मालिश करें। इससे चेहरे की नमी बनी रहेगी।
सर्दियों में ऐसे करें मेकअप
Lohri Makeup Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए कच्चे दूध को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। कुछ देर चेहरे में इसे लगा रहने के बाद साफ पानी से धुल लें। ऐसा करने से चेहरा नमी युक्त व घंटों फ्रेश बना रहेगा। बताते चले कि सर्दियों में स्किन का बड़ा ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि इस मौसम पूरा शरीर रूखील व बेजान हो जाता है। जिससे चेहरे की रौनक भी कम हो जाती हैं।
Also Read- Shahrukh khan ने रानी मुखर्जी को पटाकर लिखवाया बंगाली में भाषण, मंच से पढ़ा तो खूबी तालियां