OnePlus 11 5G: लोगो के मन को भा गया OnePlus का लाजवाब 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जान आप भी हो जाओगे दीवाने भारत में वन प्लस अपना एक धांसू फोन लॉन्च करने वाला है. चाइना के बाद अब दिग्गज टेक कंपनी OnePlus ने आखिरकार भारत में भी OnePlus 11 को लॉन्च कर दिया है। इसका वन प्लस लवर्स बेसब्री से इंतजार देख रहे थे, वो अब भारत में एंट्री कर चुका है। ये वन प्लस का एक फ्लैगशिप फोन होगा. जिसमें वनप्लस 11आर, वनप्लस बड्स प्रो 2, वनप्लस टीवी 65 क्यू2 प्रो, वनप्लस पैड है.

OnePlus 11 5G price: प्राइस
OnePluse 11 5G वन प्लस 11 की कीमत की बात करें तो ये इंडिया में 53,000 रुपयों से लेकर 60,000 रुपये रखी गयी है भारत में OnePluse 11 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB की कीमत 56,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके दूसरा और टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 61,999 रुपये है।OnePluse 11 5G को भारत में दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें इटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक शामिल हैं। OnePluse 11 5G की सेल 14 फरवरी से Amazon.in, OnePlus.in और देश भर के दूसरे पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होगी। OnePluse 11 5G की कीमत की बात करें तो ये इंडिया में इसकी कीमत 53,000 रुपयों से लेकर 60,000 रुपये रखी गयी है
यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में कहर बरसाने आ गया Motorola का स्मार्टफोन, बिना तार के लगालो चार्ज

OnePlus 11 5G: स्पेसिफिकेशन
वन प्स 11 कम से कम दो कलर में मौजूद होगा, जिसमें एक ब्लैक और एक ग्रीन वेरिएंट मौजूद होगा. दो स्मार्टफोन में 6.7-इंच का 2K 120Hz सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120hz हाई रिफ्रेश को सपोर्ट करता है। यूजर्स चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से 60hz रिफ्रेश रेट को भी चुन सकते हैं। वनप्लस 11 पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए वनप्लस 10 प्रो का सक्सेसर स्मार्टफोन है। नए फोन के साथ, स्मार्टफोन कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन और फील के साथ टॉप-नोच स्पेसिफिकेशन दिए हैं। वनप्लस 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के फ्रंट में होल पंच डिस्प्ले शामिल है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़े- iPhone की नैया डूबा देगा Realme का शानदार फ़ोन जबरदस्त फीचर्स के साथ लाजवाब खुबिया

OnePlus 11 5G: का प्रोसेसर
वन प्लस के इस फ्लैगशिप फोन में वनप्लस 11 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जो 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करत है। फोन का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus 11 Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OxygenOS पर चलता है। कंपनी 4 साल के अपडेट का वादा कर रही है। नए लॉन्च स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।.