बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) विवादित बयानों को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं। कंगना एक बार फिर अपने तीखें बयानों से बॉलीवुड के कुछ विशेष लोगों पर निशाना साधा है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने अपकमिंग रियालिटी शो लॉकअप (Lock Up) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो के प्रचार-प्रसार के दौरान एक बार फिर कंगना ने तीखे बयान से बॉलीवुड के विशेष लोगों पर हमला बोला है। कंगना ने कहा कि जब मैं अपने डैडी से नहीं डरती तो बॉलीवुड के बिग डैडी से क्या डरेंगी। कंगना का यह बयान करण जौहर से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल कंगना (Kangana Ranaut) आगामी रियालिटी शो लॉकअप (Lock Up) को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कंगना कहती है कि जब वह अपने डैडी से नहीं डरी तो बॉलीवुड के बिग डैडी से क्या डरेगी। कंगना कहती है कि वह बचपन से ही ऐसी है। उन्हें बचपन से ही किसी से डर नहीं लगता था। कंगना कहती है कि मैंने छोटी उम्र में घर छोड़ दिया था। लोगों का यह का मानना है कि मैं करियर में सफल होने के बाद ऐसी हो गई हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं बचपन से ही ऐसी हूं। यह मुकाम हासिल करने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया है। मैं ऐसे सिनेमा को चुनती हूं जहां महिला सशक्तीकरण की बात होती है। मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं।
चुनौतियों के लिए तैयार
कंगना (Kangana Ranaut) कहती है कि उन्हें यह पता है कि एकता कपूर का शो है तो चुनौतियां तो होगी। इसलिए वह हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। कंगना कहती है कि जब मुझे एकता कपूर के शो का ऑफर आया तो वह डरी नहीं। बता दें कि एकता कपूर का रियालिटी शो लॉकअप (Lock Up) का टीजर बीते दिनों जारी किया गया था। जिसे अल्टबाजाली पर देखा जा सकता है।

ऐसा होगा शो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का आगामी रियालिटी शो लॉकअप (Lock Up) 16 प्रतियोगितों का होगा। जिसमें बिना किसी अलीशान सुविधा होगी। इस शो में सभी को एक जेल में बंद कर दिया जाएगा। जेल में सभी को ऐसे लोगों के बीच रखा जाएगा जिनसे उनकी बनती नहीं है। तो वहीं कंगना की फिल्मों की बात करें तो वह आगामी दिनों में तेजस फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा कंगना के पास कई अन्य फिल्में भी हैं।