Liger Film Aafat Song Out : विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) एवं अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) का गाना आफत (Aafat Song) रिलीज हो गया है। गाने में दोनों सितारों की शानदार कमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
विजय देवरकोंडा एवं अनन्या पाण्डेय स्टारर फिल्म लाइगर को रिलीज होने में अब कम समय बचा है। ऐसे में दोनों सितारे फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म गाने भी एक-एक करके रिलीज किए जा रहे हैं। अब हाल ही में लाइगर फिल्म का गाना आफत रिलीज हुआ है। जिसमें अनन्या पाण्डेय एवं विजय देवरकोंडा की शानदार कमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं। दोनों ही गाने में जर्बदस्त डांस कर रहे हैं।
क्या है Aafat गाने में खास
आफत (Aafat) गाने में राम्य कृष्णन किचन में विजय के लिए कुछ बना रही होती है। इसी बीच अनन्या पाण्डेय की एंट्री होती है। गाने में अनन्या विजय के पास जाने को परमिशन मांगती है। लेकिन विजय मां की तरफ देखकर वहां से उन्हें जाने के लिए कहती है। लेकिन अनन्या मानती नहीं है और वह हाथ जोड़ती है। फिर चुपके से वह किचन तक जा पहुंचती है। जहां वह हाथ जोड़कर विजय को अंदर आने की विनती करती है। लेकिन विजय बाहर चले जाते हैं। आगे विजय को अनन्या दूसरी तरफ खींच ले जाती हैं। इसके बाद रोमांटिक सीन देखने को मिलता है। बता दें कि आफत गाना बेहद रोमांटिक लग रहा है। गाने में अनन्या के काफी बोल्ड सीन देखने को मिल रहे हैं। आफत गाने को लोग खूब देख रहे हैं।
बताते चले कि विजय देवरकोंडा व अनन्या पाण्डेय स्टारर फिल्म लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, मकरंद देशपाण्डेय जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में विजय एक दलित शख्स का किरदार निभा रहे हैं।
Also Read- Madhuri Dixit की लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हुए कन्फ्यूज, लिप्स को लेकर उठाए सवाल
Also Read- Royal Enfield Hunter 350 मार्डन अवतार में इसी महीने होगी लांच, जाने कीमत व फीचर्स