Business Idea : आज शख्स नौकरी की बजाय खुद का बिजनेस करना चाहता है। बिजनेत तो बहुत सारे हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में व्यक्ति सोचता रहता हैं। आज हम ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे। जिसकी शहर हो या गांव हर जगह खूब डिमाण्ड हैं। यह ऐसा बिजनेस है जिसकी कभी डिमाण्ड कम नहीं होने वाली हैं। तो क्या है यह बिजनेस चलिए जानते हैं।
दरअसल जिस बिजनेस आइडिया की हम बात करने जा रहे हैं वह एलईडी बल्व मेकिंग का बिजनेस। जी हां एलईडी बल्व ऐसा प्रोडेक्ट है। जिसकी डिमाण्ड कभी कम नहीं होने वाली हैं। एलईडी बल्व (Led Bulb) का उपयोग गांव हो या शहर भारी मात्रा में किया जाता है। यह न सिर्फ बिजली की बचत करता है बल्कि कम लाइट में तेज रोशनी देने के साथ ही भारी-भरकम आने वाले बिल से भी राहत देता हैं।

कितनी आती है लागत
रिपोर्ट की माने तो एलईडी बल्व मेकिंग (Led Bulb) का बिजनेस 50 हजार रूपए की लागत से शुरू किया जा सकता हैं। देशभर में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो एलईडी बल्व मेकिंग की ट्रेनिंग देती हैं। जिनसे संपर्क करके ट्रेनिंग के साथ ही प्रोडक्ट लिया जा सकता हैं। इस बिजनेस को करने के लिए कई दुकान की जरूरत नहीं हैं बल्कि घर पर ही तैयार करके इसे सेल किया जा सकता हैं।

कैसे होंगी कमाई
रिपोर्ट की माने तो एक एलईडी बल्व (Led Bulb) 40 से 50 रूपए में तैयार हो जाता है। जिसे बाजार में 100 रूपए तक में सेल किया जा सकता हैं। यानी एक बल्व से सीधे डबल मुनाफा मिलेगा। यदि मान लीजिए दिन के आप 100 बल्व भी तैयार कर लेते हैं और उसे बाजार में 100 रूपए सेल करते हैं तो सीधे आपको 5 हजार रूपए की बचत होगी।
बता दें कि देश की कई राज्य सरकारें इस बिजनेस को करने के लिए सब्सिडी भी मुहैया कराती हैं। ऐसे में सरकार की मदद से इस बिजनेस को शुरू करके दिन की तगड़ी कमाई की जा सकती हैं।
Also Read – EWS सार्टिफिकेट बनवाने क्या है पात्रता, कहां करें आवेदन, किन डाक्यूमेंट्स की होती जाने जरूरत, जाने
Also Read- Business Idea : हर घर में खूब उपयोग किया जाता है यह प्रोडक्ट, पहले दिन से ही होगी मोटी कमाई