Latest Blouse designs : 50 की उम्र में भी लूटना चाहते हो महफ़िल की शान तो ये ब्लाउज डिज़ाइन आपकी सुंदरता में लगाएंगे चार चाँद इस बढ़ती उम्र में शादी पार्टी सितारे जैसे चमकना चाहते हो तो देखे ये शानदार ब्लाउज़ डिजाइन और लगाए अपनी सुंदरता में चार चाँद हर कोई देखते ही हो जाएगा दीवाना पूरी महफ़िल आप पर हो जायेगी फिदा ऐसे ब्लाउस का है डिजायें पहले कभी देखा नहीं होगा आपने ऐसा डिजाइन इस सीजन के लिए स्लीवलेस ब्लाउज(blouse) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लेकिन जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, उनके सामने यह दुविधा पैदा हो जाती है कि साड़ी ब्लाउज़ को वे जितना सिंपल रखेंगी, उनका लुक उतना ही अच्छा होगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है।
आप चाहे 30 साल की हों या 50 साल की, आप किसी भी उम्र में स्लीवलेस (sleeveless)ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको 50 से ज्यादा एक्ट्रेसेस के स्लीवलेस ब्लाउज लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
Latest Blouse designs : 50 की उम्र में भी लूटना चाहते हो महफ़िल की शान तो ये ब्लाउज डिज़ाइन आपकी सुंदरता में लगाएंगे चार चाँद
Blouse designs : भाग्यश्री स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन
भाग्यश्री स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन में भी लगती है एक डैम क़यामत भाग्यश्री 50 की उम्र पार करने के बाद भी उन्हें देख ये कोई नहीं कह सकता की उनकी उम्र इतनी हो गयी होगी अपनी उम्र से कम दिखती हैं और ये साड़ी डिजाइन में काफी हॉट लगती है उनका फैशनेबल अंदाज महिलाओं के बीच फेवरेट है.भाग्यश्री का साड़ी लुक काफी पॉपुलर(popular) है। खासतौर पर उनके स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं। इस तस्वीर में भी उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन वाला डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ है।

यह भी पढ़े : – Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर मेष राशि वालो की चमक जायेगी किस्मत, क्या होगा सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जानिए
Blouse designs : माधुरी दीक्षित बिना आस्तीन का ब्लाउज डिजाइन
माधुरी दीक्षित कल भी लोगों के दिलों में बसी हुई थीं और आज भी उनका नया अंदाज देखकर लोगों के दिल तेजी से धड़कने लगते हैं.माधुरी सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं एथनिक (Ethnic)लुक में भी कमाल लगती हैं। खासकर उनकी साड़ी कमाल की लग रही है। जैसा कि आप इस तस्वीर में खुद देख सकते हैं कि

इस तरह के ब्लाउज को आप अपनी डिजाइनर(designer) साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आप खुद को इस तरह स्टाइल करेंगी तो आप अपनी उम्र से कम दिखेंगी।
यह भी पढ़े : – Best 125cc Bikes: ये है भारत की टॉप 5 125cc स्पोर्टी लुक्स बाइक कीमत और फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने
Blouse designs : तब्बू स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन
तब्बू अक्सर स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनती है जिसमे वो काफी हॉट नजर आती है कोई उनकी हॉटनेस दज्ग ये नहीं कह सकता है की उनकी उम्र 50 की होगी तब्बू भले ही 50 की उम्र पार कर चुकी हों, लेकिन कभी उनके चेहरे पर जो आकर्षण था, वह आज भी नजर आता है। तब्बू आज भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि उनका फैशन सेंस आज की पीढ़ी की अभिनेत्रियों को भी मात दे देता है।

में तब्बू बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन साड़ी में तब्बू आपकी निगाहें टिकाए रखेंगी। इस तस्वीर में तब्बू ने डिजाइनर साड़ी के साथ जो ब्लाउज कैरी किया है वह स्लीवलेस (sleeveless)होने के साथ-साथ बैकलेस भी है। आप चाहें तो इस उम्र में भी खुद को फिट रखने के लिए साड़ी के साथ किसी भी तरह का डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Blouse designs : नीलम कोठारी बिना आस्तीन का ब्लाउज डिजाइन
नीलम कोठारी बिना आस्तीन का ब्लाउज डिजाइन क्रिस-क्रॉस नेकलाइन वाला डिजाइनर(designer) ब्लाउज, जिसे आप अभिनेत्री नीलम कोठारी इस तस्वीर में पहने हुए देख रही हैं, उसी ब्लाउज को आप अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में इन दिनों कई डिजाइनर और स्टाइलिश पैटर्न की साड़ियां आ रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ अगर डिजाइनर ब्लाउज पहना जाए तो उनका लुक और भी निखर कर आएगा।