Sunday, September 17, 2023
HomeJokesFunny jokes : लड़की का एक्सीडेंट हो गया डॉक्टर: आपके पैर खराब...

Funny jokes : लड़की का एक्सीडेंट हो गया डॉक्टर: आपके पैर खराब हो गए हैं…!

Funny jokes : लड़की का एक्सीडेंट हो गया डॉक्टर: आपके पैर खराब हो गए हैं…! आज कल की भागमभाग जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है। अपनी दिनचर्या में हंसी को शामिल कर लेना चाहिए। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप हंसते रहते हैं, तो आपका बुरा समय भी जल्दी बीत जाता है। हंसने की वजह से हम मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन नए-नए जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे, तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

Funny jokes : लड़की का एक्सीडेंट हो गया डॉक्टर: आपके पैर खराब हो गए हैं…!

लड़की का एक्सीडेंट हो गया…

डॉक्टर: आपके पैर खराब हो गए हैं…!

लड़की: क्या ये अब सही नहीं होंगे?

डॉक्टर: नहीं इनको काटना पड़ेगा..!

लड़की: ओह नो! अब मैं क्या करुंगी?

डॉक्टर: धीरज रखिए… ईश्वर सब ठीक करेगा…!

लड़की: अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है!

दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था…नो रिटर्न!

यह भी पढ़े : – Jethalaal jokes : दयाबेन और जेठालाल के ये बिना सर पैर के जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके, पढ़े मजेदार चुटकुले

दांत का डॉक्टर: आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।

गोलू: हां तो कितने पैसे लगेंगे ?

दांत का डॉक्टर: बस 500 रुपये लगेंगे।

गोलू: 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीवी ने गोलू का मोबाइल चेक किया

और उसकी तरफ घूरते हुए पूछा-

“ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?”😜😂😂😂😛🤣

दुकानदार: बहनजी आप दुकान पर आती हैं,

गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?

महिला: हमेशा लेती हूं भाईसाहब,

लेकिन आप ध्यान नहीं देते..!!.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

यह भी पढ़े : – Chintu funny joke चिंटू- मोटा मरता मोटी पर, भूखा मरता रोटी पर,मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी….

डॉक्टर: चश्मा किसके लिए बनवाना है?

गोलू: टीचर के लिए।

डॉक्टर: पर क्यों?

गोलू: क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं….!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूजा के समय पत्नी ने गोलू से पूछा

पत्नी: सुनो जी आपको आरती याद है न?

गोलू: हां… वो पतली सी, वही न?

इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई..!!😜😂😂😂😛🤣

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group