जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Viral Jokes: लड़का जान मैं तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? लड़की ने दिया ऐसा जवाब सुनकर उड़ जायेगा होश
लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स
पर लिखो सीधी बात,
नो बकवास।

पप्पू डॉक्टर के पास गया
पप्पू- डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर- लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
पप्पू- उससे क्या होगा?
डॉक्टर- अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे
पप्पू- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर- क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है।
पप्पू की हालत खराब

यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi Jokes: देवर भाभी के ये हॉट-रोमांटिक चुटकुले पड़ आपका रोम-रोम हो जायेगा रोमांटिक
डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है…

मरीज- ऑपरेशन सही से करियेगा।
डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा?
मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है।
यदि ऑपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।

यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi Ki Shayari: कुछ भाभियाँ भी कोरोना से कम नहीं होती है सारे मोहल्ले…. पड़े मजेदार चुटकुले
संता- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
बंता- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
संता- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है।
बंता- हां… तो इसमें दिक्कत क्या है?
संता- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है।

लड़की वाले- हर महीने कितना कमा लेते हो…?
लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाए थे, लेकिन….
लड़की वाले- फिर क्या हुआ…?
लड़का – बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया और सारी कमाई चली गई।विज्ञापन
