Gf jokes : लड़का: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? लड़का: तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर…..जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Gf jokes : लड़का: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? लड़का: तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर…..
1.
लड़का: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की: नहीं…!
लड़का: तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत…
लड़के की बात सुनकर लड़का हैरान रह गया।

2.
डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत नशेड़ी था और जमकर शराब पिता था
डॉक्टर बोला: शराब का नशा धीरे-धीरे इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.

यह भी पढ़े : – देवर-भाभी अल्टीमेट जोक्स पढ़ते ही हस हस के हो जाओगे लोट-पोट
Gf jokes : लड़का: क्या तुम मुझसे प्यार करती हो? लड़का: तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर…..
3.
टप्पू: आज मैंने पानी को ‘पागल’ बना दिया!
पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं…
चप्पू: अरे, मैंने तो आज पूरे परिवार को ही पागल बना दिया…
चप्पू की बात सुनकर टप्पू बेहोश हो गया।

यह भी पढ़े : – jijaa-saali jokes : जीजा- तुम्हारी आंखें कितनी हसीन हैं, साली- छोड़ो ना, तभी पत्नी आ गई और फिर…..पढ़े ,मजेदार चुटकुले
4.
बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना।
रामू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए।
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए।
रामू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा।
रामू की बात सुनकर मैनेजर हैरान रह गया।

5.
प्लम्बर – सर, नल ठीक हो गया है,
लेबर चार्ज 800 रुपए हो गए,
इंजीनियर – अरे 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है…
प्लम्बर – सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।