Thursday, June 1, 2023
HomeCrime NewsAccount Hacking: लड़की को बेवकूफ बना खाते से उड़ा दिए 30 लाख...

Account Hacking: लड़की को बेवकूफ बना खाते से उड़ा दिए 30 लाख रुपए, ये गलती से खा गयी लड़की धोखा

Bank Account Hacking: लड़की को बेवकूफ बना खाते से उड़ा दिए 30 लाख रुपए, ये गलती से खा गयी लड़की धोखा हैकर्स ने लड़की को फ़ोन किया और बेहला फुसला कर बैंक वाले बनकर फ़ोन पर बात करी और घुमा फिरा कर बात करने पर फस गयी लड़की

Girl Lost Money: आज कल के समय में धोखा धड़ी काफी ज्यादा बढ़ गयी है और कई लोग हैकिंग सिख कर हैकिंग से लोगो के खातों में से पैसे उड़ा कर धोका धड़ी करते है और आप अपना काफी नुकसान उठा कर लेते हैं. हाल ही में एक केस स्टडी के हवाले से बताया गया कि कैसे एक लड़की ने अपने खाते से तीस लाख रुपए गंवा दिए थे. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने हैकर्स पर यकीन कर लिया.

Account Hacking की यह घटना ऑस्ट्रेलिया की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक केस स्टडी में इस घटना को शामिल किया गया है. जिसमे एक लड़की के साथ भोत बड़ा धोका हुआ है यह कि पहले लड़की के मोबाइल पर एक मैसेज आया और इस मैसेज पर कई चीजें लिखी हुई थीं. लड़की को लगा कि यह मैसेज उसके बैंक की तरफ से भेजा गया है क्योंकि उस मैसेज में लड़की का मोबाइल नंबर भी था. इसके बाद फोन भी आया.

यह भी पढ़े : – New Tata Nexon Facelift के इंटीरियर में होंगे ये 5 शानदार फीचर्स, कार में बैठते से आने लगेगी एक दम रॉयल फीलिंग

Account Hacking: लड़की को बेवकूफ बना खाते से उड़ा दिए 30 लाख रुपए, ये गलती से खा गयी लड़की धोखा

Account Hacking: लड़की को बेवकूफ बना खाते से उड़ा दिए 30 लाख रुपए, ये गलती से खा गयी लड़की धोखा लड़की फोन पर भी समझ नहीं पाई क्योंकि उधर से जो शख्स बोल रहा था वह बिल्कुल बैंक वालों की ही तरह बोल रहा था. लड़की को लगा कि यह बैंक का आदमी है. उसने लड़की से कहा कि बैंक खाते में कुछ दिक्कत है और हैकर्स ने बैंक के कुछ ग्राहकों के खातों पर धावा बोला है. ऐसे में उसके खाते में सभी पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़े : – Shweta Tiwari का सूट में बोल्ड अवतार देख बेकाबू हो गए थे मनोज तिवारी, सरसों के खेत में ले जाकर करने लगे थे शर्मनाक हरकत

Account Hacking: लड़की को बेवकूफ बना खाते से उड़ा दिए 30 लाख रुपए, ये गलती से खा गयी लड़की धोखा

लड़की को लगा कि यह बात सही बोल रहा है. फिर उधर से जो भी जानकारी मांगी गई, लड़की ने सब मुहैया करा दी. उसके खाते में मौजूद तीस लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. लड़की को लगा कि यह सिर्फ उसके साथ ही नहीं, कई और ग्राहकों के साथ हो रहा है. क्योंकि उसके पास आए मैसेज में उसके नंबर के अलावा और भी कई लोगों के नंबर लिखे थे. लड़की को कुछ समझ में नहीं आया कि उसके साथ क्या हो गया. जब उसने अपना अकाउंट चेक किया उसके अकाउंट से तीस लाख रुपए गायब हो चुके थे तब उसे समझ आया की उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है हम आपको बता दे की बैंक की तरफ से कोई ऐसे मेसेज नहीं आते है ये सब फ्रॉड करके पैसे लूटने वाले लोग होए है इसीलिए ऐसे किसी का भी फ़ोन या मेसेज आये तो उसके कहे अनुसार कुछ ना करे अपने बैंक शाखा से संपर्क कर जानकारी ले ले ये कॉल मेसेज बैंक द्वारा भेजा गया है या नहीं वरना आप भी धोके का शिकार हो सकते हो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group