Friday, September 29, 2023
HomeAgricultureक्या सच में मल्चिंग पेपर से दुगुना होती है किसानो की कमाई,...

क्या सच में मल्चिंग पेपर से दुगुना होती है किसानो की कमाई, जाने इसके पीछे की वजह

क्या सच में मल्चिंग पेपर से दुगुना होती है किसानो की कमाई, जाने इसके पीछे की वजह तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब खेती में भी टेक्नोलॉजी का खूब इस्तेमाल होने लगा है. खेती में तकनीक के इस्तेमाल से बहुत सारे किसान अपनी पैदावार बढ़ा रहे हैं. पैदावार बढ़ने की एक वजह ये भी है कि पहले की तुलना में अब नुकसान कम हो रहा है, क्योंकि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. आज हम एक ऐसी ही टेक्नोलॉजी की बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल तो सालों से हो रहा है, लेकिन अब इसने अपना रूप बदल लिया है. यहां बात हो रही है मल्चिंग पेपर की, जिसके जरिए खेतों में मल्चिंग की जाती है.

यह भी पढ़े- मक्का की टॉप 5 किस्मे जो बंपर पैदावार के साथ, किसानो को कर देगी मालामाल, जाने इनके बारे में

क्या है मल्चिंग पेपर

खेत में बैड बनाकर या डायरेक्ट एक पन्नी बिछाई जाती है जिसे मल्चिंग पेपर कहते है यह पॉलीथीन अलग-अलग माइक्रोन यानी अलग-अलग मोटाई की होती हैं. पुराने जमाने में पॉलीथीन की जगह मल्चिंग के लिए पराली या गन्ने की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता था. कई जगह पर मल्चिंग के लिए पूस (झोपड़ी बनाने वाली घास) का भी इस्तेमाल किया जाता था. आज के वक्त में मल्चिंग के लिए पॉलीथीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे हाथ से भी बिछाया जाता है और इसे बिछाने की कई तरह की मशीनें भी आती हैं.

मल्चिंग के फायदे

जाने मल्चिंग पेपर से क्या क्या होते है फायदे, पहला फायदा तो ये होता है कि इससे जमीन की नमी बनी रहती है, जिससे सिंचाई की जरूरत बहुत कम पड़ती है. यहां तक कि आप मल्चिंग से खेती करते हैं तो ड्रिप इरिगेशन से भी सिंचाई कर सकते हैं और अधिकतर लोग ऐसा करते भी हैं. वहीं इसका दूसरा बड़ा फायदा ये होता है कि इसे बिछाने की चलते खरपतवार नहीं जमती है, जिससे सारा न्यूट्रिशन पौधे को मिलता है. साथ ही खरपतवार को निकलवाने में होने वाला खर्च भी बचता है. खरपतवार नियंत्रण की वजह से पौधों में कीट या रोग भी बहुत ही कम लगते हैं, जिससे कीटनाशक का भी खर्च बचता है.

मल्चिंग पेपर से होती है अच्छी पैदावार

आपको बता दे इसके फायदे मल्चिंग पेपर बिछाने की वजह से किसानों की कमाई दोगुनी तक हो जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि इससे एक तो किसानों को कम सिंचाई करनी पड़ती है. दूसरा इससे खरपतवार निकलवाने का खर्च बचता है. तीसरा इसकी वजह से कीटनाशक पर कम खर्च होता है. इन सब का नतीजा होता है अच्छी पैदावार और कम लागत, जिससे किसानों की कमाई दोगुनी तक हो जाती है.

यह भी पढ़े- Deshi Jugaad: शक्श ने बाइक पर ही लगा दी  आटा चक्की की मशीन, इस तकनीक ने लोगों को देखने पर कर दिया मजबूर देखे Viral…

मल्चिंग पेपर का कितना खर्चा आता है जाने

शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन बाजार में मल्चिंग पेपर अलग-अलग क्वालिटी के मिलते हैं. अगर आप बहुत ही हल्की क्वालिटी का मल्चिंग पेपर इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर बार नई मल्चिंग बिछानी होगी. वहीं अच्छी क्वालिटी का मल्चिंग पेपर 2-3 सीजन तक चल सकता है. औसतन एक एकड़ में किसान को मल्चिंग पेपर बिछाने में करीब 12-15 हजार रुपये तक का खर्चा करना पड़ता है.

किस किस फसल में काम करती है मल्चिंग

आपको बता दे की मल्चिंग पेपर का इस्तेमाल उन सभी खेती में किया जा सकता है, जिसमें फसल जमीन पर दूर-दूर लगाई जाती है और उसमें घास जमने से दिक्कत होती है. मान लीजिए कोई किसान मिर्च या बैंगन या गोभी जैसी सब्जियां लगाता है तो वहां मल्चिंग का इस्तेमाल हो सकता है. वहीं गेहूं, गन्ना, सरसों जैसी फसलों में मल्चिंग का इस्तेमाल नहीं होता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group