Saturday, September 30, 2023
Homeनॉलेजक्या आप जानते है सड़क पर सफ़ेद, पीली लाइने क्यू बनाई जाती...

क्या आप जानते है सड़क पर सफ़ेद, पीली लाइने क्यू बनाई जाती है, जान लीजिये मतलब नहीं तो पड़ेगा पछताना

Road Safety Sign: क्या आप जानते है सड़क पर सफ़ेद, पीली लाइने क्यू बनाई जाती है सड़क पर चलते समय हमें कई तरह के ट्रैफिक साइन दिखाई देते हैं. ये साइन हमें दुर्घटना से बचाने से लिए बनाए जाते हैं. आप ज्यादातर ट्रैफिक नियमों का पालन करते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सड़कों पर बनी धारियों के बारे सोचा है? क्या कभी धारियों के अनुसार अपने वाहन को चलाया है? बहुत सारे लोगों को तो शायद इनका मतलब भी मालूम नहीं होगा कि ये किसलिए बनाई जाती हैं. 

सुरक्षा के लिए बनी होती हैं ये लाइनें 

दरअसल, ये धारियां सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होती हैं. इसीलिए इन्हे बनाया जाता है. आज हम आपको इन धारियों का मतलब समझाकर रोड सेफ्टी से जुड़ी काम की जानकारी देंगे. भारत में आपको सड़कों पर मुख्य रूप से पांच तरह की लाइनें नजर आएंगी.

यह भी पढ़े- 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत कौर का बोल्ड किसिंग सीन देख मचा बवाल, देखिये वायरल वीडियो

सड़क पर सफेद पट्टियां

कई सड़कों पर कुछ-कुछ दूरी पर सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं. इनका मतलब होता है कि उस सड़क पर ओवरटेक किया जा सकता है, बीच में U-Turn भी ले सकते हैं और लेन भी बदल सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको आगे-पीछे ध्यान जरूर दे लेना चाहिए.

सड़क पर सफेद लाइने

आप ने देखा होगा बहुत-सी जगह सड़क पर आपने एक बिना टूटी सफेद लाइन दूर तक बनी होती है. ध्यान रखें जिस भी सड़क पर यह लाइन बनी हो, वहां आपको लेन नहीं बदलनी है, ना ही आप यहां U-Turn ले सकते हैं और ना ही ओवर टेक करना है. ऐसी लाइन का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं उसी में रहें. हालांकि, हादसा होने की संभावना होने पर या फिर मुड़ने के लिए आप लेन बदल सकते हैं. सड़कों पर इस तरह की लाइन आपको ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेंगी, क्योंकि ऐसे इलाकों में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है.

यह भी पढ़े- क्या किंग कोबरा नमक के घेरे को नहीं लाँघ पाता, इस वीडियो को देख आप भी रह जायेगे दंग देखे वायरल वीडियो

सड़क की पीली लाइन

सड़क पर अपने भी कई बार पिली लाइने देखि होगी इसका मतलब होता है कंटीन्यूअस और यहां आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ अपनी ही साइड में रहते हुए. ऐसी सड़क पर लाइन पार कर दूसरी लेन में नहीं जाना होता है. ये लाइन आमतौर पर उन सड़कों पर बनाई जाती हैं, जहां पर विजिबिलिटी लो होती है. 

सड़क की दो पीली लाइनें

जिन सड़को पर अधिक हादसे होते है ऐसी सड़कों पर दो पीली लाइनें बनाई जाती हैं. ये सबसे ज्यादा सख्त नियम वाली लकीरें होती हैं. ऐसी जगह पर लेन बदलना, ओवरटेक करना और यू-टर्न लेना सख्त मना होता है. ऐसी जगह आप अपनी लेन में रहते हुए भी ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.

सड़क की पीली पट्टियां

इस टूटी हुई पिली पट्टियों का मतलब है की आप इस लाइन पर ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न भी के सकते हैं. इसके अलावा, यहां आप लाइन की दूसरी तरफ जाकर भी ओवरटेक कर सकते हैं. हालांकि, आपको इसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group