Helicopter booking : क्या आप भी अपने शादी में हेलीकॉप्टर से लाना चाहते है अपनी दुल्हन को तो जान ले पहले कितना आता है खर्च? आज कल का ट्रैंड अलग ही चलते जा रहा है हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है और शादी यादगार बनाने के लिए वह हर संभव कोशिश करता है की उसकी शादी करे वह आपने देखा ही होगा की शादियों में कई लोग नोटों की बारिश करते है तो कई लोग शानदार गाड़ियों से बारात लाते है तो कोई हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को घर लाते है तो कोई प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाता है। इन सबसे अलग हटकर आज कल शादियों में हेलीकॉप्टर किराए पर लाने का भी चलन आ गया है। लोग आज कल शादी के बाद विदाई में दुल्हन को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लाते हैं। ऐसे में आपके पार्टनर को आपकी शादी पूरी जिंदगी याद रहती है। अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते है तो आगे देखे पूरी जानकारी
Helicopter booking : शादी में हेलीकॉप्टर से लाना चाहते है अपनी दुल्हन को तो जान ले कैसे करे बुकिंग
Helicopter booking : शादी में हेलीकॉप्टर से लाना चाहते है अपनी दुल्हन को तो जान ले कैसे करे बुकिंग हेलीकॉप्टर बुक करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप किसी भी गाड़ी की तरह इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है। बस आपको किसी भी ट्रैवल एजेंसी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक करना होगा। आज कल ऐसी कई एजेंसियां हैं जो इस तरह की सुविधा दे रही हैं।

यह भी पढ़े : – Honda City और Verna का खेल बिगाड़ने आ रही है ये धांसू सेडान कार खतरनाक लुक देख हो जायेंगे दीवाने
हेलीकॉप्टर का खर्चा सीट, दूरी और घंटे के हिसाब से तय होता है। आजकल जो हेलीकॉप्टर चलन में है वह पायलट समेत तीन सीटों वाला ज्यादा चल रहा है। वहीं, हेलीकॉप्टर का किराय दूरी के हिसाब से भी तय होता है। अगर आपको ज्यादा दूर जाना है तो इसकी फीस ज्यादा होगी। घंटे के लिहाज से आपको मिनिमम 2 घंटों तक का किराया देना पड़ेगा। यदि आपको इससे ज्यादा समय के लिए चाहिए तो हर घंटे आपके किराया बढ़ता ही जाएगा और आपको हर घंटे के हिसाब से ही भुगतान करना पड़ेगा।
Helicopter booking : इतने घंटो का इतना देना होगा हेलीकॉप्टर का खर्चा

यह भी पढ़े : –i Phone को नानी याद दिलाने आ गया 50MP कैमरा वाला OnePlus का ये धांकड़ स्मार्टफोन, जाने फीचर्स
भारत में कई लोग हेलकॉप्टर से लाते है अपनी दुल्हन तो जान लीजिये पूरी बात बुक करने से लेकर खर्चा देने की पूरी जानकारी कम से कम दो घंटे का चार्ज देना होता है कई एजेंसियों से संपर्क करने के बाद यह पता चला कि हेलीकॉप्टर को आपको कम से कम दो घंटों के लिए बुक करना होगा। इसमें दो से ढाई लाख तक का खर्चा आता है और अगर दो घंटे से ज्यादा देर तक के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए तो प्रति घंटे इसका चार्ज 50-60 हजार रुपए तक बढ़ता जाएगा।