Monday, May 29, 2023
HomeMadhya Pradeshकुदरत का करिश्मा! गाय ने दिया शेर की तरह दिखने वाले बछड़े...

कुदरत का करिश्मा! गाय ने दिया शेर की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म, अद्भुत नजारा देखने को उमड़ी भीड़

Raisen News: कुदरत का करिश्मा! गाय ने दिया शेर की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म, अद्भुत नजारा देखने को उमड़ी भीड़ .मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव गोरखा में एक किसान के घर गाय ने शेर की तरह दिखने वाला बछड़े को जन्म दिया जो कौतूहल का विषय बन गया. इस बछड़े की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. अंधविश्वास में लोग इस भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. तो वही डॉक्टर्स इसे गर्भावस्था का दोष बता रहे है,आइये जानते है पूरा मामला।

गर्भावस्था में दोष के चलते हुआ ऐसा

देश में आए दिन कई अजीबों-गरीब तरीके की खबरें सामने आती हैं. ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली घटना रायसेन जिले के बेगमगंज से सामने आई है. जहा एक गाय ने शेर की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म दिया है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि गर्भावस्था में दोष के चलते ऐसा हुआ है. जन्म के कुछ देर बाद ही बछड़े की मौत हो गई.

यह भी पढ़े: Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से 10 दिनों तक भोपाल नहीं पहुंचेगी ये ट्रेनें, 3 मई तक मेमू निरस्त

गाय ने दिया अद्भुत बछड़े को जन्म

आपको जानकारी के लिए बता दे की रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के गोरखा गांव में एक किसान की गाय ने एक अद्भुत बछड़े को जन्म दिया. जो शेर की तरह दिखाई दे रहा था, जिसके पैर भी शेर की तरह थे. जन्म के करीब आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई, वहीं गाय जीवित है. ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं. वहीं, पशु विशेषज्ञ इसे गर्भावस्था का दोष बता रहे हैं. इसे देखने के लिए ग्रामीणों का जान सैलाब उमड़ पड़ा है।

कुदरत का करिश्मा! गाय ने दिया शेर की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म, अद्भुत नजारा देखने को उमड़ी भीड़

बुधवार सुबह 8 बजे गाय ने दिया था बछड़े को जन्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपको बता दे की गोरखा निवासी किसान नत्थू लाल शिल्पकार की गाय ने बुधवार सुबह 8 बजे शेर के बच्चे की तरह दिखने वाले बछड़े को जन्म दिया. जिससे पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शेर के आकार वाले मृत बछड़े को देखने के लिए दूरदराज के लोग बड़ी संख्या में गोरखा गांव जा रहे हैं. और इस बछड़े को भगवान का चमत्कार बता रहे है।

पशु चिकित्सक एनके तिवारी ने बताया

आपको बता दे बछड़े की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. कुछ जानकार इसे रिसर्च का विषय बता रहे हैं. इस संबंध में पशु चिकित्सक एनके तिवारी ने बताया कि गर्भावस्था में दोष के कारण कभी कभी इस प्रकार के बछड़े को जन्म हो जाता है, जो देखने में शेर की तरह दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में मिली मगरमच्छ के मुँह वाली अनोखी मछली, जिसे देख उड़े लोगो के होश! देखे Photos

दैवीय चमत्कार से सीधे किया इंकार

उन्होंने बछड़े को लेकर किसी भी दैवीय चमत्कार से सीधे इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ”गर्भावस्था का दोष और भ्रूण के सही तरीके से विकसित नहीं होने के कारण ऐसा हुआ है. निर्धारित समय में भ्रूण के सही तरीके से विकसित न होने के चलते ऐसी समस्याएं सामने आती हैं. फिर बच्चे डिफरेंट तरह के शरीर वाले पैदा होते हैं.” यह कोई चमत्कार नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group