सिद्धार्थ मलहोत्रा (sidharth malhotra) हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में बतौर मेहमान पहुंचे। जहां उन्होंने सेक्स लाइफ पर खुलकर बात की।
koffee with karan Sidharth Malhotra : करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 7वां शुरू है। जिसमें बॉलीवुड के सितारे बतौर मेहमान पहुंचते हैं। हाल ही में इस शो में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मलहोत्रा (sidharth malhotra) एवं विक्की कौशल पहुंचे। जहां सिद्धार्थ मलहोत्रा ने खुलकर बात की।

दरअसल शो के एक सेगमेंट में करण जौहर ने विक्की कौशल के लिए नेटिजन्स से जुड़ी कुछ टिप्पणियां पढ़ी। जिसमें से एक में यह उल्लेख था कि विक्की कौशल में इतनी उत्तेजना है कि कैटरीना को किसी दिलासा की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिस पर विक्की ने अपना तुरंत रिएक्शन दिया। विक्की कहते है कि मुझे यह कमेंट रास आया। तो वहीं मौजूद सिद्धार्थ मलहोत्रा कहते है कि प्यार भी होना जरूरी है। क्योंकि बगैर प्यार के सेक्स वास्तव में बेईमानी है।
बताते चले कि कॉफी विद करण चैट शो फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। बात करें विक्की कौशल के निजी जिंदगी की तो उन्होंने साल 2021 में दिसम्बर महीने में कैटरीना कैफ से शादी की है। फिलहाल वह अपनी मैरिड लाइफ को इंज्वॉय कर रहे हैं। तो वहीं सिद्धार्थ मलहोत्रा (sidharth malhotra) एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं। हालांकि सिद्धार्थ एवं कियारा ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। लेकिन सोशल मीडिया में अक्सर दोनों सितारे एकसाथ स्पॉट किए जाते रहे हैं।
Also Read- Rewa News : बुलेट की टक्कर से साइकिल सवार बुरी तरह घायल, इलाज के दरम्यान हुई मौत
Also Read- Kiara Advani को छता लगाकर बॉडीगार्ड ने बारिश से बचाया तो यूजर ने कहा उनके हाथ को क्या हुआ!