शिल्पी राज (Shilpi Raj), यह नाम बीते दिनों इंटरनेट में खूब छाया रहा। लोगों ने गूगल पर खूब सर्च किया। वजह थी एमएमएस वीडियो (MMS Video)।
दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ। जिसे लेकर यह दावा किया गया कि यह वीडियो भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का है। खबर तो यहां तक है कि ब्वॉयफ्रेंड संग एमएमएस वीडियो (MMS Video) वायरल होने के बाद शिल्पी राज ने सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो न शेयर करने की अपील भी लोगों से की। इस दरम्यान सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) कौन है और कहां के रहने वाली हैं यह भी लोगों ने खूब सर्च किया। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर शिल्पी राज कौन है और वह कहां की रहने वाली हैं। भोजपुरी सिनेमा में शिल्पी राज कब से एक्टिव हैं और उनके अब तक के कौन-कौन से पॉपुलर गीत सुर्खियां बटोर चुके हैं। तो चलिए जानते है शिल्पी राज से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो शिल्पी राज (Shilpi Raj) भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर गायिका हैं। वह अब तक एक नहीं बल्कि कई गाने गा चुकी हैं। शिल्पी राज की पॉपुलरटी भोजपुरी सिनेमा में किसी भी अन्य सिंगर से कम नहीं हैं। शिल्पी अब तक खेसारीलाल यादव, पवन सिंह जैसे स्टार के साथ एलबम सांग में नजर आ चुकी हैं। लेकिन बीते दिनों शिल्पी का जब एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ तो इंटरनेट में तहलका मच गया।
कौन है शिल्पी राज
रिपोर्ट की माने तो शिल्पी राज (Shilpi Raj) मूलतः उत्तर प्रदेश देबरिया की रहने वाली है। 10वी तक उत्तर प्रदेश के देवरिया में स्टडी करने के बाद वह पटना शिफ्ट हो गई। जहां उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की। पटना में रहकर शिल्पी ने सिंगिंग की तलीम ली। सिंगिंग के प्रति शिल्पी का बचपन से ही लगाव था। स्कूल टाइम के दौरान शिल्पी गायकी प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी।
2017 में शुरू की सिंगिंग करियर की शुरूआत
शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत साल 2017 में की। तब से अब तक शिल्पी कई भोजपुरी गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। शिल्पी की आज गिनती भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर में की जाती है। शिल्पी के पॉपुलर गाने दो घूंट, बस कर पगली, जाड़ा लगता जैसे कई अन्य गाने हैं।
अब बात करें शिल्पी के एमएमएस वीडियो (MMS Video) की तो बीते दिनों वह ब्वॉयफ्रेंड संग वीडियो को लेकर खूब सुर्खियों में रही। लोगों ने शिल्पी राज (Shilpi Raj) को इंटरनेट पर खूब सर्च किया। लेकिन वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई इसकी पुष्टि hindinews11 नहीं करता है।
Also Read- 3 रूपए से बढ़कर यह शेयर पहुंचा 2244 रूपए, अब तक दिया 59000 फीसदी रिटर्न
Also Read- Amazon दे रही है फ्री में 25000 रूपए जीतने का मौका, बस आपको करना होगा यह छोटा सा काम!