Friday, November 24, 2023
HomeKheti-Kisaniकम लागत में अधिक मुनाफा देगी ये फसल, कुछ ही महीनो में...

कम लागत में अधिक मुनाफा देगी ये फसल, कुछ ही महीनो में बन जाओगे लखपति, जाने खेती का तरीका

Beetroot Farming: कम लागत में अधिक मुनाफा देगी ये फसल, कुछ ही महीनो में बन जाओगे लखपति, जाने खेती का तरीका. सेहत के खजाने से भरपूर चुकंदर हमारे शरीर में खून की कमी को पूरा करता है।शरीर में खून बढ़ने का सबसे कारगर उपाय है चुकुन्दर का जूस। पुरे साल रहती है इस फल की मार्किट में डिमांड। यदि आप चुकंदर की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इस्सके बेहतर मुनाफा कमा सकते हो। ये फसल आपको सिर्फ कुछ ही महीनों में लखपति बनाकर छोड़ती है। चुकुन्दर की खेती कर आप भी कमा सकते है बेहतर मुनाफा।

इस प्रकार करे चुकुन्दर की खेती

अगर आप भी चुकुन्दर की खेती करना चाहते है तो आपको आपको 1 एकड़ जमीन के लिए लगभग 1 किलो चुकुन्दर के बीज की जरुरत पड़ने वाली है। इसीलिए आप बाजार से अच्छी वेरिएटी के चुकंदर का बीज लेकर आना चाहिए। चुकुन्दर के बीज लगते समय इस बात का रखे ध्यान एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी 1 फीट रखनी है।

यह भी पढ़े: किसानों को मालामाल कर देगी इस पेड़ की खेती, होंगी छप्परफाड़ कमाई, देश ही नहीं दुनिया में भी है काफी डिमांड, सीखे तरीका

चुकुन्दर की खेती के लिए उपयुक्त समय

वैसे तो आप चुकुन्दर की खेती किसी भी समय कर सकते है। लेकिन अगर इसकी खेती के लिए उचित समय या जलवायु की बात करे तो आप सितंबर अक्टूबर और नवंबर के महीने इसके लिए सबसे उत्तम माने गए है। आपको 75 से 80 दिनों के बीच में आपको उत्पादन देखने को मिल जाएगा। फिर आप इस चुकुंदरो की उखाड़कर साफ करके बाजार में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

कम लागत में अधिक मुनाफा देगी ये फसल, कुछ ही महीनो में बन जाओगे लखपति, जाने खेती का तरीका

एक एकड़ में कितना आएगा खर्च

चुकुन्दर की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से जुताई करनी होगी।उसके बाद आपको आपको बीज और कुछ दवाइयां भी खरीदनी होगी।इस तरह फसल की निदाई और फसल को बाजार तक पहुंचाने में आपको लगभग 20000 रुपये का खर्चा आएगा। इतने से खर्च में आप सिर्फ कुछ ही महीनों में लखपति बन सकते हैं। दूसरी फसलों की अपेक्षा इसमें काफी कम लागत लगती है।

यह भी पढ़े:बकरे की यह नस्ल चमकाएगी आपकी किस्मत, पालन कर आप भी कमा सकते हो लाखों का मुनाफा, जाने इसकी खासियत

एक एकड़ में कितना होगा उत्पादन और मुनाफा

अगर आप फसल का अच्छी तरह से देखभाल करते है तो आपको एक एकड़ जमीन से करीब आपको 80 क्विंटल से लेकर 120 क्विंटल चुकंदर का उत्पादन कर सकते है। आप इसे बाजार में या मंडी में लेजाकर बेचते है तो आपको इसका थोक रेट 30 से लेकर 50 तक इसका रेट रहता है। अगर हम कमाई की बात करे तो आप 40 रुपए किलो के हिसाब से बाजार में चुकंदर बेचते हो तो आपको 320000 की कमाई होगी। इसमें से 20000 की लागत निकाल लेने के बाद भी आपको 3 लाख रूपये का मुनाफा बचता है ,मतलब की आप हर महीने 80000 रूपये कमा रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group