Saturday, November 25, 2023
HomeAgricultureकिसानो की किस्मत चमकाने आ गयी धान की कुछ खास किस्मे जो...

किसानो की किस्मत चमकाने आ गयी धान की कुछ खास किस्मे जो देगी बंपर पैदावार, और अधिक मुनाफा

Paddy Variety: धान की कुछ खास किस्मे जो देगी बंपर पैदावार, किसानो की चमक जाएगी किस्मत ये बात आप भी जानते है की दो महीने के बाद पूरे देश में मानसून का आगमन हो जाएगा. इसके बाद देश के किसान धान की खेती में लग जाएंगे. ऐसे तो पूरे भारत में धान की खेती की जाती है, लेकिन बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की बात ही अलग है. इन सभी राज्यों में अपनी- अपनी धान की किस्म है, जिकसी खेती सिर्फ उन्हीं प्रदेशों में की जाती है. छत्तीसगढ़ में दुबराज, विष्णु भोग और लुचई जैसे सुगंधित धान की खेती होती है, आज हम कुछ खास वैरायटियों के बारे में बताते है

आईआर 36 धान वेरायटी

यह सूखा-1 प्रजाति का धान है. साल 1982 में इस किस्म को डेवलप किया गया था. आईआर 36 125 दिनों तैयार हो जाती है. इसकी पैदावार 45-50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. अगर इसके दाने की बात करें तो यह पतला और लंबा होता है. इसका खीर बहुत ही टेस्टी बनता है.

यह भी पढ़े- आखिर कैसे होती है दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती, कीमत है 2.70 लाख प्रति किलो

PUSHA सुगंध 3 धान वेरायटी

वैज्ञानिकों ने साल 2001 में इसको विकसित किया था. बासमती उगाने वाले राज्यों को ध्यान में रखते हुए इस किस्म को जारी किया गया था. पूसा सुगंध 3 पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू- कश्मीर और छत्तीसगढ़ की मिट्टी और जलवायु के अनुकूल है. ऐसे में इन राज्यों के किसानों की पूसा सुगंध 3 की खेती करने पर अच्छी कमाई होगी.

यह भी पढ़े- सालभर डिमांड में रहने वाली फसल की करे खेती, और कमाए लाखो रुपये का जबरदस्त मुनाफा

PR 122 धान वेरायटी

पीआर 122 को तैयार होने में बहुत अधिक समय लगता है. वैज्ञानिकों ने पंजाब के मौसम को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है. इसे तैयार होने में 147 दिन लगता है. इसकी उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 7.8 टन है. किस्में भी पंजाब के जलवायु के अनुकूल है.

PUSHA 1460 धान वेरायटी

यह धान की उत्तम किस्म है. 120 से 125 दिन में यह पक कर तैयार हो जाती है. यानी कि 125 दिनों के बाद आप पूसा 1460 धान की कटाई कर सकते हैं. अगर प्रोडक्शन की बात करें, तो पूसा 1460 की उत्पादन क्षमता 50 से 55 कुंतल प्रति हेक्टेयर है. साथ ही खाने में भी यह बहुत अधिक टेस्टी होता है.

NDR 359 धान वेरायटी

 NDR 359 बहुत ही तेज गति से पकने वाली धान की किस्म है. यह 130 दिन में तैयार हो जाती है. यानी कि किसान भाई एनडीआर 359 की 130 दिनों के बाद कटाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा और असम के किसानों के लिए यह किस्म ज्यादा अच्छा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group