Nano DAP: किसानो के लिए वरदान बन रही Nano DAP की छोटू बोतल, कम कीमत में ज्यादा का मुनाफा विभागीय जिम्मेदार शिशुपाल कुमार का कहना है कि यह पदार्थ किसानों के खेतों में रामबाण साबित होगा और किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है. किसानों को लगातार इसके लिए जागरूक किया जा रहा है.
Nano DAP: फसल की पैदावार को दुगनी करने में सहायक
देश में किसानो को आधुनिक खेती की बढ़ावा देने के लिए सरकार नए-नए प्रयास कर रही है. इसी प्रयास में अब एक खाद तैयार की गई है, जो कम दाम में फसल की पैदावार को दुगनी करने में सहायक बनेगी. इससे किसानों को फायदा होगा. इस खाद के फायदे के बारे में किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है

Nano DAP: कम कीमत में ज्यादा का फायदा
आपको बता दे Nano DAP फसल उपज में गुणवत्ता और वृद्धि फायदेमंद है और यह खाद से करीब 700 रुपए सस्ता है. लिक्विड होने के कारण वायु प्रदूषण कम होगा और जल संरक्षण भी होगा. इससे फसल पूरे तरीके से सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी होती है. इस पदार्थ को ले जाने में भी किसानों को काफी सहूलियत है. किसानों को किसी भी प्रकार की लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और ना ही किसी कागजात की जरूरत पड़ेगी. किसान इस खाद को 600 रुपए में खरीद सकते हैं.
किसानो के लिए वरदान बन रही Nano DAP की छोटू बोतल, कम कीमत में ज्यादा का मुनाफा
Nano DAP 500 ml से लेकर अन्य मात्रा में सभी किसान कल्याण केंद्र किसान साधन सहकारी समिति एग्रीजक्शन केन्द्र के साथ IFCO बाजार, आनलाइन भी उपलब्ध है, जो विभाग द्वारा बिना डिलेवरी चार्ज के घर पर पहुंचाई जा रही है.
Nano DAP: किसानो के लिए रामबाण साबित होगा
विभागीय जिम्मेदार शिशुपाल कुमार का कहना है कि यह पदार्थ किसानों के खेतों में रामबाण साबित होगा और किसानों को इससे काफी फायदा हो रहा है. किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. हम गांव-गांव जा रहे हैं, ताकि किसानों को फायदा हो और पैसों की बचत हो.