Desi Jugaad: किसान ने पक्षीयो को भगाने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ की खेत जाने की जरूरत नहीं सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ जुगाड़ू वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं, जो कई बार लोगों के काम के निकल जाते हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर जुगाड़ वीडियो की काफी भरमार होने के साथ ही डिमांड भी देखी जाती है. हाल ही में एक किसान का जुगाड़ू दिमाग हर किसी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. इसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

यह भी पढ़े- सनसनाती गर्मी में इस शख्स ने 10 रुपये में कूलर को ही बना डाला AC, देखे देसी जुगाड़
ये बात आप भी जानते है की किसान हर साल अपने खेतों में अनाज उगाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. इस दौरान उनकी उगने वाली फसल पर कई तरह के खतरे भी होते हैं. सबसे ज्यादा खतरा पक्षियों का होता है. अक्सर देखा जाता है कि बुवाई के दौरान किसानों के छिड़के गए बीज को पक्षी चटकर जाते हैं. इससे किसानों के फसल की पैदावार कम हो जाती है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. कई बार किसानों को अपने खेतों से पक्षियों को दूर करने के उपाय करते देखा जाता है. इस वायरल वीडियो में किसान सिर्फ हवा की मदद से ही पक्षियों को अपनी फसल से दूर रखने में कामयाब दिख रहा है. वायरल वीडियो में किसान के खेत में एक लकड़ी के पटरे पर जुगाड़ लगाकर टीन के पत्ते को मोड़ कर एक पंखा बना दिया है.
देखा जा रहा है कि जब हवा चलने से पंखा घूमता है तो वह अपने पीछे लगी घुंडी को घुमा देता है, जिस कारण नट-बोल्ट की मदद से बर्तन से आवाज बजती है. लगातार होने वाली आवाज से डर कर पक्षी किसान के खेत पर नहीं आते हैं. खबर लिखे जाने तक ये वीडियो 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे जुगाड़ को लाइक किया है. हर कोई सोशल मीडिया पर किसान के जुगाड़ू दिमाग की सराहना कर रहा है.