Sunday, October 1, 2023
Homeराजस्थान न्यूज़Rajasthan News: किसान को एक दिन में लगे 208-210 इंजेक्शन फिर कहा...

Rajasthan News: किसान को एक दिन में लगे 208-210 इंजेक्शन फिर कहा बची किसान की जान, जाने क्या है पूरा मामला

Rajasthan News: किसान को एक दिन में लगे 208-210 इंजेक्शन फिर कहा बची किसान की जान, जाने क्या है पूरा मामला आप सभी ने खेतो में दवाई सींचते हुए किसान को तो देखा ही होगा पर जो दवाई किसान खेतो में सींचता है वह दवाई काफी जहरीली भी होती है जिससे वयक्ति की मौत भी हो सकती है ऐसे ही एक राजस्थान का किसान अपने खतो में दवाई सिच रहा था उसी दौरान उसके शरीर में जहरीली दवाई चली गयी थी फिर क्या हुआ किसान के साथ ये जानने के लिए आपको यह खबर पूरी पड़ना होगा।

Rajasthan News: किसान को एक दिन में लगे 208-210 इंजेक्शन फिर कहा बची किसान की जान, जाने क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़े : – Rajasthan News: CM गहलोत की सरकार ने करी मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू……

Rajasthan News: आखिर क्या हुआ शख्स को जाने

हम आपको बता दे की राजस्थान का किसान खेतो में दवाई का छिड़काव कर रहा था उसी के दौरान उसके शरीर में कीटनाशक दवा उसके शरीर में चली गई, जिसकी वजह से किसान की हालत बिगड़ने लगी और घर वाले आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. रिपोर्ट के मुताबिक शख्स मरने की कगार पर था, लेकिन डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी और उसकी जान बचा ली.

Rajasthan News: 5000 इंजेक्शन लगे तब कहा बची किसान की जान

यह भी पढ़े : – Rajasthan News : कोटा में हुई चंबल माता की सबसे ऊंची मूर्ति तैयार, 7 लाख 60 हज़ार लीटर प्रत्येक घंटे में कलश से गिरेगा…

दवाई का छिड़काव करने वाले शख्स को हॉस्पिटल लेकर जाने के बाद डॉक्टर्स का भी कहना था की इस वयक्ति की जान बचाना काफी मुश्किल है फिर भी हॉस्पिटल में डॉक्टरों में अपनी पूरी जान लगा दी शख्स की जान बचाने में इस दौरान उसे बचाने के लिए 5000 इजेंक्शन लगाए गए. अगर औसत निकालें तो बीमार आदमी को एक दिन में 208-210 इंजेक्शन लगे रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर में 600 एमएल कीटनाशक चला गया था फिर डॉक्टरों ने अपनी पूरी जान लगा कर उसे बचाया।

24 दिनों के बाद ठीक हुआ वयक्ति

हम आपको बता देखी वयक्ति के शरीर में जहर फैल गया था उसके बाद भी व्यक्ति ने हार नहीं मानी और डॉक्टर ने अपनी पूरी कोशिश कर बचा ली उसकी जान पाली का रहने वाला यह किसान कई हफ्तों तक अस्पताल में रहा और फिर 24 दिनों बाद ठीक होकर घर पहुंचा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group