Sunday, October 1, 2023
HomeAgricultureकिसानो को दुगना मुनाफा देगी धान की ये खास वैरायटीया, उत्पादन के...

किसानो को दुगना मुनाफा देगी धान की ये खास वैरायटीया, उत्पादन के साथ साथ सबसे बढ़िया रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली वैरायटी है

Paddy Varaity: किसानो को दुगना मुनाफा देगी धान की ये खास वैरायटीया जो उत्पादन के साथ साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी है बेहतर,आज हम आपको बताते है भारत की 5 सबसे अच्छी धान की वैरायटी के बारे में जो भारत की 5 सबसे अच्छी उत्पादन में और सबसे बढ़िया रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली वैरायटी है आइये जानते है इन वेरायटियों के बारे में

अराइज 6129 गोल्ड धान वैरायटी

अराइज 6129 गोल्ड धान वैरायटी इसकी रोपाई आप 10 जून से कर सकते है और यह लगभग 115 से 120 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है

इसका पौधा 105 सेंटी मीटर ऊचा होता है जो की कितनी भी हवा चल जाये ये नहीं गिरने वाला इस वैरायटी में भी Bacterial Leaf Blight (BLB) फंगस वाले रोग बहुत ही कम देखने को मिलते है और लगभग 2 से 3 सिचाई के अन्दर आप इस वैरायटी को लगाकर बढ़िया उत्पादन ले सकते है और इस वैरायटी से 30 से 36 कुंटल तक उत्पादन ले सकते है

यह भी पढ़े- भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने सोयाबीन की 3 किस्में विकसित की, इसे मध्य प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

पूसा बासमती – 1718 धान वैरायटी

धान की एक किस्म पूसा 1121 का डुप्लीकेट वर्जन है। यह पूसा 1121 की तरह ही बनाई गई है लेकिन इसमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं जैसे पूसा 1121 में लगने वाली गर्दन मरोड़ बीमारी पूसा 1718 में नहीं लगती। इसके साथ ही इस किस्म के पौधे की लंबाई कम और मोटाई ज्यादा है। जिससे इसका दाना गिरता नहीं है। पूसा 1121 का दाना हल्का लाल और पूछा 1718 का दाना हल्का पीला होता है।

भारत के 7 राज्यों में किसकी खेती की जाती है जिनमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़ आदि प्रमुख हैं।

इस फसल में बीमारी ना के बराबर लगती है जिसके कारण इसमें हम कीटनाशकों का उपयोग ना भी करें तो भी कोई समस्या नहीं जाती।
इसके साथ ही अगर हम उत्पादन की बात करें तो किस का उत्पादन 20 से 25 कुंटल प्रति एकड़ होता है जो कि किसानों के लिए लाभदायक होता है।

पाईनियार 28P67 धान वैरायटी

पाईनियार 28P67 धान वैरायटी इसकी रोपाई आप 20 जून से कर सकते है 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेना है यह वैरायटी 130 से 140 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है जिससे आपको 30 से 35 कुंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन देखने को मिलता है इसका तना काफी ज्यादा मजबूत होता है और पौधा लगभग 110 सेंटी मीटर ऊचा होता है यह भी Bacterial Leaf Blight (BLB) वाले रोग इस वैरायटी में बहुत ही कम देखने को मिलते है तो आप इस वैरायटी को लगाकर भी काफी अच्छा उत्पादन ले सकते है

यह भी पढ़े- किसी भी सीजन में खेती को आसान बनाने का तरीका है पॉलीहॉउस, न बीमारी का खतरा, न बारिश की चिंता, साल भर फसलों की

JK-2082 धान वैरायटी

JK-2082 धान वैरायटी किसान भाइयो इस वैरायटी का आपको 6 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज लेना है और 15 जून से इस वैरायटी की रोपाई कर सकते है और इसमें भी BLB फंगस वाले रोग इस वैरायटी में बहुत ही कम देखने को मिलते है यह वैरायटी 120 से 130 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है और यह वैरायटी सबसे कम दिनों में पककर तैयार होने वाली वैरायटी है इस वैरायटी से आपको प्रति एकड़ 35 से 36 कुंटल का उत्पादन हो जायेगा

PR-121 धान वैरायटी

PR-121 धान वैरायटी मार्केट में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध धान की वैरायटी है और इसकी रोपाई 15 जून से कर सकते है बिज़ दर 5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेनी है इसका पौधा 110 से 115 सेंटी मीटर ऊचा होता है यह लगभग 130 से 140 दिन के अन्दर पाक कर तैयार होने वाली वैरायटी है इसमें कल्ले बहुत ज्यादा होते है लगभग 18 कल्ले आपको देखने को मिलते है जो आपको अच्छा उत्पादन दे देती है इसमें वैरायटी में बीमारियों के प्रति ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा और बहुत ही कम सिचाई में इस वैरायटी से 32 से 35 कुंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन ले सकते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group