Sunday, June 4, 2023
HomeTrendingKisan Ka Desi Jugaad – पशु चराने के लिए किसान ने लगाया...

Kisan Ka Desi Jugaad – पशु चराने के लिए किसान ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग  ,देखिये कैसे

kisan ka desi jugad भारत कृषि प्रधान देश है और यहाँ किसान कड़ी मेहनत और लगन से खेती करते हैं, खेती के साथ साथ किसान भाइयों को द्वारा पशुपालन भी किया जाता है ऐसे में उन्हें चराना एक मुख्य कार्य हो जाता है।

दिन भर के काम करते करते जब शाम हो जाती है तो किसान भाई अपने पशुओं को चराने लेकर निकलते हैं मगर जब अँधेरा होने लगता है तो किसान और पशुओं को दोनों को ही परेशानी होती है। ऐसे में अब एक किसान ने तगड़ा जुगाड़ खोज लिया है और रात के अँधेरे में पशु चराने में होने वाली समस्या का हल निकाल लिया है।

यह भी पढ़े :प्यासे किसान ने कुएं से पानी निकालने का लगाया ऐसा जुगाड़,इंजीनियर हो रहे हैरान

यह भी पढ़े : Desi Jugad :बकरी चराने वाला चरवाहे ने लगाया देशी जुगाड़ ,जुगाड़ देख वैज्ञानिक भी हैरान

इस तगड़े जुगाड़ का वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसके देख कर लोग भी हैरान हैं।  

फिलहाल रात होने पर अंधेरे के कारण गायों को वापस आना पड़ता है. अब इस समस्या का निजात मिलते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है |

इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है. जिसके उजाले में गाय आराम से घास के मैदान में चर रही है |

वीडियो को सोशल मीडिया पर Narendra Singh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है लगातार तेजी से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है |

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. इसे देख यूजर्स जुगाड़ लगाने वाले किसान की सराहना करते देखे जा रहे हैं. वहीं हर कोई इस तरह के जुगाड़ को देख दंग रह गया है

यह भी पढ़े :प्यासे किसान ने कुएं से पानी निकालने का लगाया ऐसा जुगाड़,इंजीनियर हो रहे हैरान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group