Monday, May 29, 2023
HomeBUSINESSकिसान भाई बकायन के पेड़ की खेती से कमा सकते है मोटा...

किसान भाई बकायन के पेड़ की खेती से कमा सकते है मोटा मुनाफा, जाने खेती करने का सरल तरीका

Bakayan Ki Kheti: किसान भाई बकायन के पेड़ की खेती से कमा सकते है मोटा मुनाफा, जाने खेती करने का सरल तरीका आजकल देश के किसान भाई कम लागत में बेहतर मुनाफे पाने के लिए परम्परागत खेती छोड़ बड़ी संख्या में औषधीय पेड़-पौधों की खेती की तरफ अग्रसर हो रहे है। जिससे वह बेहतर लाभ प्राप्त कर सके आज हम ाको ऐसे ही एक औषधीय पौधे की खेती करने के बारे में बताएँगे जो आपको कम लागत में अधिक मुनाफा दे सके।

कई बीमारियों के बेहद कारगर औषधि है बकायन

आपको बता दे की बकायन (महानिम्ब ) के औषधीय पेड़ इस पौधे की छाल और पत्तियां का उपयोग करके मुंह के छाले से लेकर मोतियाबिंद तक की बीमारी से भी निपटने में सहायता मिलती है। बता दे की बकायन का पेड़ 0-47 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छी तरह विकास करता है.

यह भी पढ़े: किसानों की किस्मत पलट देगी कुंदरू की खेती, एक बार लगाने पर 4 साल तक देगी उत्पादन, कर देगी मालामाल, जाने खेती करने का तरीका

बकायन के खेती के लिए उपयुक्त मिटटी

आपको बता दे की बकायन की खेती करने के लिए रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. आपको इसकी नर्सरी लगाने से पहले खेत की 2-3 बार अच्छी तरह से जुताई कर खेत को समतल बना लेना चाहिए. अब आपका खेत इसकी बुवाई के लिए तैयार है।

किसान भाई बकायन के पेड़ की खेती से कमा सकते है मोटा मुनाफा, जाने खेती करने का सरल तरीका

इस प्रकार तैयार करे बकायन की नर्सरी

आपको बता दे बकायन की नर्सरी लगाने का सही समय मई-जून का होता हैं. इसकी नर्सरी तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले बकायन के पके हुए बीज इकट्ठा करके छिल्का उतारें, फिर पानी से साफ करें.उसके बाद 3-7 दिनों तक छांव में सुखाएं. आपको 10 मीटर लंबे, एक मीटर चौड़े और 15 सेंमी ऊंचे बेड बनाना चाहिए. फिर इस बेड पर निश्चित दूरी पर बीजों की बुवाई कर दें. 10 से 12 दिनों में बेड पर अंकुरण हो जाएगा.तकरीबन 50 दिनों तक बीज से उगे पौधे को बेड पर ही रहने दें.

यह भी पढ़े: Job Alert: ITI पास युवाओं के लिए SAIL ने निकाली अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जाने कितनी होगी आयु सीमा

बकायन के खेती के लिए उपयुक्त समय

बकायन के पौधों को खेतो में लगाने का समय जुलाई-अगस्त के बीच का बेहद सही समय रहता है. आप खेती करते समय इन बातो का रखे खास ध्यान की पौधे का रोपण, ब्लॉक रोपण के लिए 3 x 3 मीटर या 5 x 5m के अंतर पर लगाएं. इसी के साथ आप जिस खेत में बकायन का पौधा लगाएं वहां अच्छीजल निकासी का बेहतर इंतजाम होना चाहिए. बकायन के पौधे को कम पानी कीआवश्यता होती है, पहली बारिश, मौसम और मिट्टी में नमी के अनुसार इसकी सिंचाई कर सकते है।

बकायन की खेती देगी बेहतर मुनाफा!

आपको बता दे की बकायन का पेड़ तकरीबन 20 साल तक जीवित रहता है. इसकेसाथ ही इसके बीज और पत्तियों का उपयोग कई बीमारियों को उपचार करने में किया जाता है. वहीं, इसकी लकड़ियों का उपयोग करके आप फर्नीचर बनाते है तो आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group