किलर लुक के साथ Mahindra Bolero ने बोला ऑटो सेक्टर पे धावा, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन छुड़ायेगा TATA के छक्के

0
212

किलर लुक के साथ Mahindra Bolero ने बोला ऑटो सेक्टर पे धावा, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन छुड़ायेगा TATA के छक्के क्या हो अगर आपको एक ही कार में सभी सुविधा मिल जाएं, वह भी 10 लाख रुपये से कम में. महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी ही एसयूवी है जो 7 सीटर होने के साथ ही डीजल इंजन के साथ आती है।

यह भी पढ़े- Yamaha की मुश्किल बढ़ायेगा TVS Raider का खतरनाक लुक, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे क्या होगी कीमत

Mahindra Bolero 2023 Launch

देश में एसयूवी कारों की डिमांड तो बढ़ ही रही है, वहीं लोग सेवन सीटर गाड़ियों को भी काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा पेट्रोल की भारी कीमतों के चलते लोग डीजल कार को भी खरीदना चाहते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको एक ही कार में सभी सुविधा मिल जाएं, वह भी 10 लाख रुपये से कम में. महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी ही एसयूवी है जो इन सभी डिमांड को पूरा करती है।

यह भी पढ़े- TATA Punch की बोलती बंद कर देगी Hyundai की न्यू SUV, लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन, माइलेज देख लोग हुये दीवाने

Mahindra Bolero 2023 का दमदार इंजन

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) देश की पॉपुलर एसयूवी गाड़ियों में से एक है, जिसे अपनी टॉल बॉडी और मजबूत बनावट के लिए जाना जाता है. इस गाड़ी में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन है जो कि 1.5 लीटर का डीजल इंजन है. बोलेरो में सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है जो इसे एक परिवार गाड़ी बनाती है। Mahindra Bolero निश्चित रूप से एक बेहतरीन गाड़ी है जिसमें समय के साथ कुछ बदलाव हुए हैं. नई बोलेरो में 1.5 लीटर का डीजल इंजन होता है जो 76 बीएचपी और 210 टोर्क के साथ आता है।

Mahindra Bolero 2023 की डिजाइन

महिंद्रा बोलेरो के बेस वेरिएंट B4 की कीमत एक्स-शोरूम 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट B6 OPT की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस गाड़ी में स्टील व्हील्स होते हैं जो न केवल सुरक्षित बल्कि सस्ते भी होते हैं. यह गाड़ी देश के गांवों से लेकर शहरों तक के सभी रास्तों पर चलाई जा सकती है और इसे कठिन रोड के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Mahindra Bolero 2023 का डाइमेंशन

महिंद्रा बोलेरो की डायमेंशन बड़ी होते हुए भी इसे अच्छी रोड प्रजेंस मिलती है. यह गाड़ी 3995mm लंबी, 1745mm चौड़ी और 1880mm ऊंची है. इसकी व्हीलबेस 2680mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 183mm का है. यह पीछे की सीट में बेहतर लेगरूम भी प्रदान करता है और इसमें 384 लीटर का बूट स्पेस भी होता है।

Mahindra Bolero 2023 के फीचर्स

आइए जानते हैं कि इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं. 

रियर डीफॉगर, हलोजन फॉग लैंप (फ्रंट), रियर वाइपर और वॉशर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइज़र और ड्राइवर एयरबैग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here