Thursday, June 1, 2023
HomeTeach & GadgetKia Sonet के इस Top Adition ने मार्केट में मचाया धमाल,...

Kia Sonet के इस Top Adition ने मार्केट में मचाया धमाल, बेहतरीन फीचर्स देख दीवाने हुए लोग, जाने कीमत

Kia Sonet Aurochs New Edition: Kia Sonet के इस Top Adition ने मार्केट में मचाया धमाल, बेहतरीन फीचर्स देख दीवाने हुए लोग, जाने कीमत .सॉउथ कोरियन कंपनी ने अपने ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए भारतीय बाजारों में पेश किया Kia सोनेट का TOP एडिशन, लाजवाब फीचर्स के साथ kia Moters india ने भारत में सब फोर मीटर SUV सोनेट का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। आपको बता दे की सोनेट का ऑरोस एडिशन इसके HTX Variants पर आधारित है। इस खास एडिशन की एक शोरूम कीमत 11.85 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 13.45 लाख रुपए तक जाती है।। ऑरोस एडिशन HTX Variants से 40,000 रुपए अधिक महंगा है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। …

Kia Sonet Aurochs का बाहुबली इंजन

अगर हम इस बेहतरीन कार के इंजन की बात करे तो South Coriyan Car मैन्युफैक्चरर कंपनी ने SONET के ऑरोस एडिशन को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-Liter टर्बो Desal इंजन के साथ उतारा है।बता दे की इस कार का पेट्रोल इंजन 120hp की Power और 172Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये engine 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं इसका Desal engine 116hp की Power और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसको 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर Atomatic गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो इस गाड़ी को और भी शक्तिशाली बनाता है।

Kia Sonet के इस Top Adition ने मार्केट में मचाया धमाल, बेहतरीन फीचर्स देख दीवाने हुए लोग, जाने कीमत

Kia Sonet Aurochs की बेहतरीन डिज़ाइन

आपको बता दे की साऊथ कोरियन कंपनी किआ ने अपनी इस ऑरोच्स Adition में कई कॉस्मेटिक बदलाव किये गए है। इस कार के सामने की और Kia की सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी गई है इसके दोनों ओर हार्टबीट LED DRLS देखने को मिलती हैं। कार में फ्रंट टेंजेरीन एक्सेंट के साथ Aurochs फ्रंट, रियर और साइड स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा कार में 16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील, क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप लगाए गए है। आपको बता दे की यह कार इलेक्ट्रिक सनरूफ से भी लैस है, जिसे Voice Command से ऑपरेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: नए Electric अवतार में भौकाल मचाने आ रही TATA की यह कार, स्पोर्टी लुक से करेगी दिलों पर राज, जाने खूबियां

Kia Sonet Aurochs का कलर ऑप्शन

आपको बता दे की कमपनी ने अपनी इस कार को भारतीय बाजार में कार 4 रंगो के साथ उतारा है। ऑप्शन ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में आपको मिल जाएगी। सोनेट ऑरोच्स Adition के अंदर बेज और ब्लैक टू टोन में Silver स्टिचिंग के साथ सेमी लेदरेट sets भी है जो कार को और बेहतर और आकर्षक बनाती है। यह कार मार्केट में खूब मचा रही धूम।

कंपनी ने दिया Kia Sonet Aurochs में टॉप क्लास फीचर्स

अगर हम Kia Sonet Aurochs के फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी में Kia के इस टॉप एडिशन में 8-inc का Touch screen इंफोटेनमेंट System दिया गया है, जो Android Auto और APPLE Car Play support करता है। इस लॉग्जरी कार में AUDIO output के लिए Car में दो ट्वीटर के साथ 4 Spiker System दिया है। जिसकी सहायता से आप सॉन्ग सुनते हुए ड्राइविंग कर सकते है। फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, क्रूज कंट्रोल और Automatic Climate Control जैसे यूनिक Features भी दिए गए है

Kia Sonet Aurochs Edition के सेफ्टी फीचर्स

अगर हम इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो कंपनी में अपनी Kia Sonet Aurochs Edition सेफ्टी के लिए Sonet Aurochs एडिशन में ELECTRONIC ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, Emergency STOP सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट Control (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनजमेंट (VSM) के साथ ABS और चार Airbag दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: कच्ची पक्की सड़कों पर फर्राटे भरने आ रही TATA की यह तगड़ी SUV, धांसू फीचर्स और बेजोड़ मजबूती से जीतेगी सबका दिल

Kia Sonet Aurochs Edition new वेरिएंट प्राइस

  • 1 liter टर्बो पेट्रोल – IMT वेरिएंट की कीमत ₹11.85 लाख
  • 1 liter टर्बो पेट्रोल – DCT वेरिएंट की कीमत ₹12.39 लाख
  • 1.5 liter Desal – IMT वैरिएंट की कीमत ₹12.39 लाख
  • 1.5 liter Desal – IMT वेरिएंट की कीमत ₹12.65 लाख
  • 1.5 liter Desal – AT वेरिएंट की कीमत ₹13.45 लाख
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group