Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileKia Sales: Kia की गाड़ियों की बंपर बिक्री से टूटे रिकॉर्ड, बिक्री...

Kia Sales: Kia की गाड़ियों की बंपर बिक्री से टूटे रिकॉर्ड, बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Kia Car Sales In April 2023: Kia की गाड़ियों की बंपर बिक्री से टूटे रिकॉर्ड, बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी किआ इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल 2023 में 22 प्रतिशत बढ़कर 23,216 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने (अप्रैल 2022) में डीलरों को 19,019 इकाइयां भेजी थीं. किआ ने कहा कि पिछले महीने (अप्रैल 2023) कंपनी की कुल बिक्री में सबसे अधिक योगदान सोनेट का रहा है, इसकी 9,744 यूनिट बिकी हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू स्तर पर सेल्टोस और कैरन्स की क्रमशः 7,213 यूनिट्स और 6,107 यूनिट्स बिकी हैं.

Kia Sales: Kia की गाड़ियों की बंपर बिक्री से टूटे रिकॉर्ड, बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी

यह भी पढ़े : – Toyoya के पीठ में छुरा मारने के लिए मारुती ने डाला फासा, ये धाकड़ SUV दमदार इंजन के साथ करी लांच स्टेंडर्ड फीचर्स देख Innova को भी आ गए चक्कर

Kia Sales: Kia की गाड़ियों की बंपर बिक्री से टूटे रिकॉर्ड, बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बेराड़ ने एक बयान में कहा, ‘चार साल से भी कम समय में हमने न केवल खुद को एक प्रमुख वाहन कंपनी के रूप में स्थापित किया है, बल्कि कंपनी लोकप्रिय ब्रांड के रूप में भी उभरी है

यह भी पढ़े : – Aashram 3: Bobby Deol के साथ Bold सीन देने के पहले Esha Gupta की ऐसी हो गई थी हालत, अकेले में जाकर बॉबी से की थी यह खास बातचीत

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि अप्रैल 2023 की मजबूत बिक्री के साथ ही भारत में किआ की कुल बिक्री 7 लाख से अधिक के स्तर पर पहुंच गई है. बता दें कि यह भारत में सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल, कैरेंस और नई ईवी6 बेचती है. 

दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने नवंबर 2022 में 6 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था और बाद की 1 लाख यूनिट को बेचने में केवल पांच महीने ही लगी है. किआ इंडिया ने जनवरी-अप्रैल 2023 की अवधि में पिछले साल इसी अवधि (जनवरी-अप्रैल 2022) की तुलना में 24% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group