Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileKia की ये सनरूफ वाली धाकड़ कार के आगे Maruti की एक...

Kia की ये सनरूफ वाली धाकड़ कार के आगे Maruti की एक न चलेगी, फीचर्स देख Maruti Ertiga भी खा गयी चक्कर

Kia की ये सनरूफ वाली धाकड़ कार के आगे Maruti की एक न चलेगी, फीचर्स देख Maruti Ertiga भी खा गयी चक्कर मारुति सुजुकी की अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और लोकप्रिय गाड़ियों में भी इसका नाम पहले आता है पर बहुत से लोगो को ये कार पसंद नहीं आती है और उन्हें ऐसे ही कार चाहिए होती है तो उनके लिए यह एक रास्ता है जिसमे ये सुपर कार का नाम आरा है जो मारुती अर्टिगा को जोरदार टक्कर देगी किआ कैरेंस की बिक्री भी अच्छी हो रही है और यह फीचर्स के मामले में Maruti Ertiga से काफी आगे है. हालांकि, इसकी कीमत भी भी अर्टिगा से ज्यादा है. चलिए, किआ कैरेंस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.

Kia Carens: इस समय बाजार में बड़ी एमपीवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ऐसे में यदि आप भी एक नई एमपीवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा एक ऐसे मॉडल के बारे में, जो अपने सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. हम बात कर रहे हैं किआ कैरेंस के बारे में. चलिए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल.

Kia की ये सनरूफ वाली धाकड़ कार के आगे Maruti की एक न चलेगी, फीचर्स देख Maruti Ertiga भी खा गयी चक्कर

Kia Carens वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस

यह कार बाजार में प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री, लक्ज़री (ओ) और लक्ज़री प्लस जैसे ट्रिम्स में उपलब्ध है. यह कार आठ मोनोटोन कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल शामिल हैं.

यह भी पढ़े : – Wedding Outfits For Men: दोस्त की शादी में लूटना है महफ़िल की शान तो ये 5 फैशन टिप्स की लें मदद डैशिंग लुक देख लड़किया हो जायेगी दीवानी

Kia Carens डाइमेंशन

किआ कैरेंस की लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1700mm है और इसका व्हीलबेस 2780mm का है. यह कार कार 6 और 7 सीटर लेआउट में आती है. इसमें 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

Kia Carens इंजन और ट्रांसमिशन

किआ कैरेंस बाजार में तीन इंजन के विकल्प में मौजूद है. जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 115 PS की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. दूसरा इंजन एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT के साथ 160 PS की पॉवर और 253Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि इसका तीसरा इंजन iMT गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 115PS की पॉवर और 250 Nm का

टॉर्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़े : – Sachin Tendulkar की लाडली Sara है बेहद खूबसूरत, हॉटनेस देख जान्हवी कपूर को भी होने लगती है जलन

Kia Carens स्पेसिफिकेशन

Kia Carens में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम), 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो डीजल (116पीएस/250एनएम) मिलते हैं. एमपीवी में तीन ड्राइव मोड- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं. यह 6iMT, 6MT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन (ऑप्शनल) ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी है.

कीमत

अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि किआ कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है. इनके बेस वेरिएंट में करीब दो लाख रुपये का अंतर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group