Sunday, September 17, 2023
HomeAutomobileखुद की Splendr का नाश करने HERO ने लांच की 100cc की...

खुद की Splendr का नाश करने HERO ने लांच की 100cc की धांसू बाइक, कीमत भी कम माइलेज में भी दम

Passion Plus 2023: खुद की Splendr का नाश करने HERO ने लांच की 100cc की धांसू बाइक, कीमत भी कम माइलेज में भी दम HERO मोटोकॉर्प अपनी किफायती और बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है. कई दशकों से इंडियन मोटरसाइकिल के बाजार पर कंपनी की बाइक स्पलेंडर का कब्जा रहा है. अब कंपनी ने चुपचाप एक नई मोटरसाइकिल और लॉन्च कर दी है. 100cc सेगमेंट में लॉन्च की गई इस मोटरसाइकिल ने जहां दूसरी कंपनियों की बाइक्स को चुनौती दी है, वहीं अब हीरो की खुद की ही हॉट सेलिंग बाइक स्पलेंडर पर खतरा मंडरा गया है.

यह भी पढ़े- मार्केट में तांडव मचाने को तैयार है Bajaj की 400cc धाकड़ बाइक, पॉवरफुल इंजन से रोड़ो पे मचेगा भौकाल, जानिए कब होगी लॉन्च

Passion Plus 2023: दमदार माइलेज से जमायेगी माहोल

Passion Plus 2023 HERO मोटोकॉर्प ने 2020 में अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्लस को बंद कर दिया था. कंपनी ने ऐसा Bs 6 के मानकों के चलते किया था. लेकिन तीन साल बाद कंपनी ने एक बार फिर नई और बेहतर फीचर्स वाली Passion Plus को बजार में उतार दिया है. मोटरसाइकिल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं और इसे ज्यादा माइलेज एफिशिएंट बनाया गया है. वहीं मोटरसाइकिल पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं और इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया गया है.

Passion Plus 2023: कीमत और फीचर्स की बात करे तो

Passion Plus कीमत और फीचर्स की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल को 75,131 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि मोटरसाइकिल की बनावट में ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है लेकिन इस बार इसे नए ग्राफिक्स के साथ ही तीन नए रंग भी मिले हैं. अब आप पैशन प्लस को स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे कलर में खरीद सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group