Desi Jugaad Viral Video: खेत जोतने के लिए किसान ने अपनाई ऐसी तरकीब, देसी जुगाड़ देख हिल गई लोगो की दुनिया, आप भी देखे ये अनोखा हल .इंटरनेट पर आये दिन एक से बढाकर एक देशी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है। और ये वीडियो सच में बेहद काम में आते है। इसलिए लोग इन्हे देखा भी काफी पसंद करते है। देशी जुगाड़ अपनाकर आप घंटो का काम बिना मेहनत के आसानी से कर सकते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक ऐसा ही ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक परेशान किसान खेत जोतें के लिए देशी जुगाड़ लगाकर एक बेहतरीन सायकल से चलें वाला हल बना लेता है।
किसान दिनेश यादव ने 3000 रूपये में बनाया देशी जुगाड़ से हल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस देसी जुगाड़ के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है।आपको बता दे की किसान दिनेश कुमार यादव ने भी 3000 रुपए खर्च कर जुगाड़ से हल बनाया है। दिनेश को अब खेत जुतवाने के लिए ट्रैक्टर वाले के पास नहीं जाना पड़ता है। दिनेश के पास 2-3 छोटे-छोटे खेत हैं, जो 2 से लेकर 7 काठा खेत है। चूंकि उनका खेत दूर और छोटा होने की वजह से कोई भी ट्रेक्टर वाला उसका खेत जोतने को तैयार नहीं होता था.जब कोई नहीं माना तो दिनेश ने दौड़ाये अपने दिमाग के घोड़े और ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे देख सब हैरान रह गए और उनकी देखा देखि कर हल बनाने लगे।
खेत जोतने के लिए किसान ने अपनाई ऐसी तरकीब, देसी जुगाड़ देख हिल गई लोगो की दुनिया, आप भी देखे ये अनोखा हल
इस प्रकार देसी जुगाड़ से बनाया हल
खेत की जुताई के लिए ट्रेक्टर नहीं मिलने के निराश दिनेश की नजर घर पर पड़े हल के पंजे पर पड़ी। जिसे देखकर उसके दिमांग की बत्ती जली और उसने ये कारनामा कर दिखाया। दिनेश ने साइकिल की मदद से हल बनाने का प्रयास किया। जिसके लिए उसने बाजार से 1500 रुपये में साइकिल का अगला चक्का, हैंडल और अन्य आवश्यक चीज खरीद कर लाया। इससे मैकेनिक की मदद से हल बना डाला। और आज वो इसी हल की मदद से अपनी खेती कर रहे है और कई किसानों को भी ये हल बनाना सीखा रहे है। दिनेश का यह जुग्गड़ सोशल मीडिया पर आग की तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रैक्टर से भी बेहतर जुताई करता है ये हल

किसान दिनेश ने बताया की यह सायकिल से चलने वाला हल ट्रेक्टर की अपेक्षा अच्छी तरह से खेत की जुताई करता है। अब उनका रुपया भी बच रहा है ,और वो अपनी खेती से अच्छा मुनाफा बचा पा रहे है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी में काफी सुधार आया है। दिनेश का यह जुगाड़ देख आस पास के किसानो ने भी दिनेश से यह जुगाड़ बनवाया।
2 घंटे में इस हल से होती है 4-5 काठा खेत की जुताई
किसान दिनेश बताते हैं कि सुबह के दो घंटे में 4-5 कट्ठा खेत एक अकेला व्यक्तिआराम से जोत सकता है। हालंकि, हल खींचने में थोड़ा बल लगता है। इससे सुबह की कसरत भी हो जाती है और खेत की जुताई भी हो जाती है.आसपास के लोग भी उनके हल से खेत जोतकर देख चुके हैं। अब वे भी अपने लिए ऐसा ही हल बना रहे हैं।
यह भी पढ़े: Desi Jugaad: ट्रक में लकड़ी लोड करने की अनोखी निंजा टेक्निक, वीडियो देख हिल जायेगा आपका दिमाग
सब्जी के खेत की जुताई के लिए बेहतर है ये हल
धान के बीज बोने या सब्जी लगाने के लिए खेत तैयार करने के लिए यह बेस्ट है। इसे बनाने में मात्र 3 हजार रुपये ही खर्च हुए हैं। इतने कम खर्चे में ही यह हल काम करने योग्य बन जाता है जिससे किसानों को मोटा मुनाफा बचता है। यह देशी जुगाड़ का वीडियो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।