रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का प्रीमियर आज यानी कि 2 जुलाई से होगा। जिसमें रूबीना दिलैक सहित कई सितारे रूंह कपा देने वाला स्टंट करते नजर आएंगे।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शो का प्रीमियर आज से यानी कि 2 जुलाई होने जा रहा है। शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के कैपटाउन में शुरू है। पहले की तरह एक बार फिर इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हुए नजर आएंगे। अब इस शो में टीवी जगत के कई सितारे नजर आ चुके हैं। तो वहीं नई टीम के साथ एक बार फिर यह शो धमाल मचाने जा रहा है। खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शो का टीजर बीते दिनों जारी किया गया था। जिसे देखने के बाद लोगों का उत्साह बढ़ गया था। लेकिन हम आपको बता दें कि यह शो की शुरूआत होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं ऐसे में यह शो आप कहां और कैसे देख पाएंगे चलिए बताते हैं।

कहां होगा प्रसारित
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का टैग लाइन है बच के कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आ जाएगा। बता दें कि इस शो को लेकर मकेर्स द्वारा तकरीबन एक माह पहले ऐलान किया गया था। यह शो कलर्स टीवी पर शनिवार व रविवार की रात 9 बजे से देखा जा सकेगा। सीजन 12 का पहला एपिसोड 2 जुलाई को प्रसारित किया जाएगा।
ये सितारे आएंगे नजर
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शो में कुल 14 प्रतिभागी नजर आएंगे। जिसमें रूबीना दिलैक, निशांत भट्ट, शिवांगी जोशी, प्रतीक सहजपाल, फैजल शेख, जन्नत जुबैर, सृति झा, मोहित मलिक, तुषार झारिया, चेतन पाण्डेय, एरिका पैकर्ड, राजीव अदातिया, कनिका मान, अनेरी वजानी शामिल हैं।
Also Read- अल्लू अर्जुन व रश्मिका मंदाना से साथ पुष्पा 2 फिल्म में काम का मौका, जाने ऑडीशन से जुड़ी बातें
Also Read- जब महेश भट्ट की इस हरकत से बौखला उठी थी Sushmita Sen, एक ही झटके में निर्देशक को कर दिया था पानी