Desi jugaad खटिया का देसी जुगाड़ कर बना ली इस वयक्ति ने 4 व्हीलर, पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पंप पहुंचा शख्स, देसी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग इस वाहन को बनाने के लिए खटिया, साइकिल के पहिए और कार के स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। जी हां, चारपाई के चारों पायों के पास पहिए लगाए गए हैं। एक तरफ हैंडल और रेस आदि को सेट किया गया है। जबकि दूसरी तरफ एक मोटर लगी है।
Desi jugaad खटिया का देसी जुगाड़ कर बना ली इस वयक्ति ने 4 व्हीलर, पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पंप पहुंचा शख्स, देसी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग
Desi jugaad खटिया का देसी जुगाड़ कर बना ली इस वयक्ति ने 4 व्हीलर, पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पंप पहुंचा शख्स, देसी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग खटिया को गाड़ी बनाने का कारनामा भारतीय ही कर सकते हैं! जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ना सिर्फ आपकी हंसी छूट जाएगी बल्कि आप कहेंगे- इन लड़कों को तो पुरस्कार देना चाहिए। हालांकि, इस तरह के जुगाड़ सड़क हादसों को न्यौता देते हैं। पर अपनी रोजमर्रा के जीवन को आसान बनाने के चक्कर में लोग जुगाड़ से ऐसी चीज का आविष्कार कर देते हैं जिसे देखकर पब्लिक सोच में पड़ जाती है कि ये भी मुमकिन था। इन लड़कों का जुगाड़ भी कुछ ऐसा ही है। क्योंकि इन्होंने घर में बनी चारपाई में पहिए और मोटर लगाकर उसे चलती वाहन बना दिया। वायरल वीडियो को देखिए और अपने दिल की बात को कमेंट सेक्शन में बताइए। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है।
यह भी पढ़े : – Bollywood के मशहूर विलेन अमरीश पुरी की बेटी है बेहद खूबसूरत नम्रता की नशीली आँखे देख मदहोश हो जाते है दीवाने
पेट्रोल भरवाने ‘खटिया गाड़ी’ से पंप पहुंचा शख्स, देसी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग

यह भी पढ़े : – 90 पेटी कैश जूतों में छुपा ले गया नोट छापने वाला कर्मचारी, ऑफिस और घर में छुपा रखे थे नोटों के बंडल
खटिया का उपयोग ज्यादातर गांव कस्बों में सोने के लिए ही किया जाता है लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि इस वीडियो में एक लड़के ने अपनी खटिया को ही चलती फिरती गाड़ी बना दिया है और आराम से लोगों को बिठा कर सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से लोग काफी ज्यादा हैरान है। यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Mumbaikhabar9 से नौ जून को पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा – इनोवेटिव जुगाड़। घर की बनी हुआ खटिया को थ्री व्हीलर व्हीकल में तब्दील कर दिया।