ख़तम हुआ इंतजार, क्रेटा का ताज छीनने आ गई नई SUV, इस दिन होंगी लांच
Automobile होंडा एक बार फिर इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है. इसी के चलते अब कंपनी अपनी नई एसयूवी को भी बाजार में उतारने जा रही है. होंडा एलिवेट नामक इस एसयूवी के लॉन्च होने से पहले ही ये खासी चर्चा में है. ये एक मिड साइज एसयूवी होगी. कंपनी ने फिलहाल चल रहे ट्रैंड को ध्यान में रखते हुए इसको डिजाइन किया है. इसमें कई शानदार फीचर्स के साथ ही हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है.
एसयूवी सेगमेंट में वर्तमान में कंपनी के पास कोई मॉडल नहीं है. हालांकि, कंपनी की अमेज और सिटी सेडान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. एलिवेट सेगमेंट में नौवां मॉडल होगा, जिसमें सिट्रोएन भी हाल ही में सी3 एयरक्रॉस के साथ शामिल हुई है.

अर्बन SUV
एलिवेट एक अर्बन एसयूवी है. इसके अलावा, स्पाई तस्वीरों ने होंडा के एसयूवी के ग्लोबल पोर्टफोलियो जैसे CR-V और HR-V के मुताबिक स्टाइलिंग का सुझाव दिया है, यह ADAS फीचर के साथ आएगा और कुछ समय बाद एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी हासिल कर सकता है. तो, इसके ग्लोबल डेब्यू से पहले, यहां 5 चीजें हैं जो आपको होंडा की नई क्रेटा राइवल के बारे में जाननी चाहिए.
यह भी जाने :- Viral Video : बाघ के साथ मस्ती कर रही थी लड़की, बाघ ने मारा लफाड़ा, हो गई हवा टाइट
ग्रैंड विटारा और हाइराइडर से भी टक्कर

हाल के दिनों में ग्रैंड विटारा और हाइराइडर की जोड़ी ने भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है और सी3 एयरक्रॉस जल्द ही इस सेगमेंट में 3 रो सीटिंग लेआउट के साथ आने वाली है. किआ सेल्टोस को भी जल्द ही एक मिड-लाइफसाइकिल फेसलिफ्ट मिलेगा और कंपनी एक नया टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन लाएगी.
11 लाख से शुरू हो सकती है कीमत
इसके डेब्यू के बाद, एलिवेट की कीमतों की घोषणा इस साल अगस्त के आसपास होने की उम्मीद है. यह देखते हुए कि Hondas की कीमत आमतौर पर उनके कॉम्पटिटर्स की तुलना में थोड़ी प्रीमियम होती है, हम उम्मीद करते हैं कि कीमतें लगभग 11 लाख-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी. इस कार का टॉप मॉडल 17 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़िए :- पिता की डाट के बाद 17 साल की उम्र में करती थी नौकरी, अब करोडो की है मालकिन, एकता कपूर